देवगढ़(राजसमंद).राज्य सरकार की ओर से महिलाओं के उत्थान के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं. इसी दिशा में रविवार को उड़ान योजना (launch of udaan yojana) का शुभारंभ किया गया. बाल विकास परियोजना कार्यालय की ओर से राजीव गांधी सेवा केंद्र में योजना का उद्घाटन हुआ.
कार्यक्रम में जिला महिला समाधान समिति सदस्य पेड़ वुमन भावना पालीवाल, सरपंच विजयपुरा, वार्ड पार्षद, बाल विकास परियोजना अधिकारी महिला पर्यवेक्षक सरोज कंवर, नर्बदा टेलर, सुधा मेवाड़ा मौजूद रहे.