राजसमंद. जिले के नाथद्वारा में गत दिनों भाजपा के एक गुट के कार्यकर्ताओं ने जिला संगठन चुनाव प्रभारी जोगाराम का जमकर विरोध किया था. जिसके बाद संगठन की ओर से भाजपा के 4 कार्यकर्ताओं को नोटिस भेज कर जवाब मांगा गया है. गौरतलब है कि राजसमंद भाजपा में गुटबाजी लंबे समय से चल रही थी. लेकिन 28 सितंबर को केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद राजसमंद जिले के नाथद्वारा में भगवान श्रीनाथजी के दर्शन करने पहुंचे थे. तभी इसी कार्यक्रम में जिला संगठन चुनाव प्रभारी जोगाराम भी पहुंचे थे. लेकिन रविशंकर प्रसाद के न्यू कॉटेज से रवाना होने के बाद कुछ भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोगाराम को कमरे में बंद कर उनके साथ जमकर कहासुनी की.
उस समय विरोध कर रहे भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना था कि संगठन चुनाव प्रभारी जोगाराम अपने मनमर्जी का रवैया चला रहे है. साथ ही भाजपा में चुनाव धांधली का आरोप लगाते हुए कहा था कि जिन लोगों को आपने बूथ अध्यक्ष बनाया है, वे लोग न तो पार्टी के प्राथमिक सदस्य है और ना ही सक्रिय सदस्य. उनका कहना था कि इस चुनाव प्रक्रिया को आपने घर बैठे संपादित किया है. लेकिन मामले ने जब तूल पकड़ना शुरू किया तो 4 भाजपा कार्यकर्ताओं को नोटिस भेजकर जिला संगठन चुनाव प्रभारी के साथ हुई नोकझोंक में स्पष्टीकरण मांगा गया है.