राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंद: हस्ताक्षर अभियान को लेकर प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष ने ली बैठक - Rajsamand News

केंद्र सरकार की ओर से कृषि अधिनियमों के विरोध में कांग्रेस की ओर से 2 अक्टूबर से हस्ताक्षर अभियान शुरू किया. हस्ताक्षर अभियान के लिए राजसमंद के भीम में पूर्व गृहराज्य मंत्री और प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष पीसीसी ने कार्यकर्ताओं की बैठक ली. साथ ही उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

कांग्रेस हस्ताक्षर अभियान, Rajsamand News, Congress signature campaign
कांग्रेस हस्ताक्षर अभियान

By

Published : Oct 1, 2020, 11:06 PM IST

देवगढ़ (राजसमंद).केंद्र सरकार की ओर से लाए गए कृषि अधिनियमों के विरोध में कांग्रेस की ओर से हस्ताक्षर अभियान शुरू किया जा रहा है. राजसमंद जिले के भीम में पूर्व गृहराज्य मंत्री और प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष डॉ. लक्ष्मण सिंह रावत ने गुरुवार को कांग्रेस कार्यलय पर 02 अक्टूबर से शुरू किए जा रहे हस्ताक्षर अभियान को लेकर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के समस्त पदाधिकारियों के साथ बैठक की.

ये पढ़ें:हाथरस मामले को लेकर सड़क पर उतरी राजस्थान कांग्रेस

बैठक के दौरान पूर्व मंत्री रावत अपने सम्बोधन में कहा कि केन्द्र सरकार की ओर से तीन किसान विरोधी अधिनियमों से हरित क्रान्ति को विफल करने की साजिश की जा रही है. जिसमें किसान उत्पादन, व्यापार और वाणिज्य (संवर्धन और सुविधा) अधिनियम-2020, किसान (सशक्तिकारण और संरक्षण) मुली आश्वासन कृषि सेवा अधिनियम-2020, आवश्यक वस्तु (संशोधन) अधिनियम-2020 है. किसान और खेतिहर मजदूरों की ओ से बढ़े स्तर पर इन कठोर काले कानूनों का विरोध किया जा रहा है. केन्द्र की भाजपा सरकार किसानों को प्रताड़ित कराते हुए उनकी आवाज दबाने की कोशिश कर रही है.

ये पढ़ें:2 अक्टूबर से राजस्थान में शुरू होगा कृषि कानूनों के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान

वहीं उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने 02 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के जयन्ती को 'किसान-मजदूर बचाओं दिवस' के रूप में मनाने का निर्णय लिया है. जिसके क्रम में पूर्व मंत्री रावत ने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी भीम के समस्त पदाधिकारी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं निर्देशित करते हुए सुबह 10 बजे कांग्रेस कार्यालय भीम में महात्मा गांधीजी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के जयन्ती मनाने के पश्चात हस्ताक्षर अभियान का शुभारम्भ करने का निर्देश दिया. इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष प्रभु दयाल नागर, ब्लॉक प्रवक्ता धन्नालाल सेन, विधानसभा यूथ अध्यक्ष डूंगर सिंह, पूर्व प्रधान विक्रमचंद कोठारी, ब्लॉक उपाध्यक्ष अशोक पोकरणा सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details