राजसमंद.नाथद्वारा थाना क्षेत्र के ओडन स्थित मारुतिनंदन ग्रैंड होटल में बुधवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया की मौजूदगी में बीजेपी की जिला कार्यसमिति की बैठक के बाद चाकूबाजी की घटना हो गई. इसमें भाजपा जिलाध्यक्ष मानसिंह बारहट को बेटा अरविंद बारहट घायल हो (BJP district head son injured in stabbing in Rajsamand) गया. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
जानकारी के अनुसार पूनिया की मौजूदगी में हुई बैठक के बाद भोजन के समय राजसमंद भाजपा जिलाध्यक्ष मानसिंह बारहट के बेटे अरविंद सिंह बारहट के साथ एक युवक ने हाथापाई करते हुए चाकू से वार कर घायल कर दिया. वहां मौजूद अन्य कार्यकर्ताओं ने अरविंद को तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया. वहीं उदयपुर निवासी आरोपी कार्तिक श्रीमाली को पुलिस ने गिरफ्तार कर (Accused of stabbing arrested in Rajsamand) लिया. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष उदयपुर एयरपोर्ट के लिए निकल चुके थे.
पढ़ें:बाड़मेर: मामूली बात पर हुई कहासुनी में दोस्त ने दोस्त पर किया चाकू से वार, मौत
वहीं घटना की गंभीरता को देखते हुए खुद पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी नाथद्वारा थाने पहुंचे और आरोपियों से पूछताछ की. नाथद्वारा उप अधीक्षक ने बताया कि जिला कार्य समिति की बैठक से पूर्व आरोपी युवक ने मीटिंग में जाने का प्रयास किया था. जिसे जिलाध्यक्ष के बेटे ने रोका था. इस कारण दोनों के बीच कहासुनी हुई थी. वहीं मीटिंग के बाद दोनों में फिर से कहासुनी हुई. इसी दौरान आरोपी युवक ने चाकू से वार कर दिया. जिससे जिलाध्यक्ष का बेटा घायल हो गया. आरोपी से विस्तृत पूछताछ जारी है.