राजसमंद. जिला मुख्यालय के SRK राजकीय स्नाकोत्तर कॉलेज में वार्षिक उत्सव सृजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में राजस्थान सरकार के खेल मंत्री अशोक चांदना के साथ जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल मौजूद रहे.
SRK कॉलेज में हुआ वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में कॉलेज की छात्राओं ने कई रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए. वहीं कॉलेज में संपन्न हुई खेलकूद प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.
पढ़ें.SPECIAL : चित्तौड़गढ़ में मत्स्याखेट में टूटते नियम, गंभीरी एनीकट की भी तोड़ दी दीवार
राजस्थान सरकार के खेल मंत्री अशोक चांदना ने एसआरके कॉलेज को स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के लिए 40 लाख रुपए देने की घोषणा की है. उन्होने कहा, अगर जरूरत पड़ी तो राशी और भी बढ़ाई जा सकता है.
उन्होने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा, कि आप लोग पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद प्रतियोगिता में भी भाग ले. खेलों को बढ़ावा देने के लिए आप लोग अपना हुनर निखारें.