राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंद: रेलमगरा में खेलकूद प्रतियोगिता कुम्भ का समापन आज, विजेता टीम और खिलाड़ी होंगे पुरस्कृत - खेलकूद प्रतियोगिता का समापन आज होगा

राजसमंद में राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष के साथ ही राजसमंद के नाथद्वारा से विधायक डॉ. सीपी जोशी की पहल पर जिले के रेलमगरा में चल रहे तीन दिवसीय खेलकूद 2021 प्रतियोगिता का समापन रविवार को होगा. वहीं, इस समारोह में राजस्थान सरकार के तीन मंत्री सहित कई गणमान्य अतिथि शिरकत करेंगे.

राजस्थान समाचार, rajasthan news, राजसमंद समाचार, Rajsamand  news
रेलमगरा में खेल-कूद प्रतियोगिता कुंभ का समापन आज

By

Published : Jan 31, 2021, 2:44 PM IST

राजसमंद. जिला प्रशासन और पंचायत समिति रेलमगरा के तत्वधान में हिंदुस्तान जिंक के सहयोग से हो रहे खेलकूद प्रतियोगिता 2021 का समापन रविवार को रेलमगरा के खेल स्टेडियम में होगा. वहीं इस समारोह की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर सीपी जोशी करेंगे, जबकि कृषि और पशुपालन मंत्री लालचंद कटारिया, राजसमंद जिला प्रभारी को राजस्थान सरकार में सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना, मोटर गैराज मंत्री राजेंद्र सिंह यादव समेत अन्य के गणमान्य व्यक्ति समापन समारोह में शिरकत करेंगे. वहीं समापन समारोह में विजेता टीमों और खिलाड़ियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा.

रेलमगरा में खेल-कूद प्रतियोगिता कुंभ का समापन आज

यह भी पढ़ें:बहरोड़ किसान आंदोलन Update: राजस्थान-हरियाणा के 84 गांवों की महापंचायत आज

बता दें की तीन दिवसीय प्रतियोगिता में 29 पंचायतों के करीब 16000 हजार खिलाड़ी शिरकत कर रहे हैं, लेकिन वहीं समारोह में सोशल डिस्टेंसिंग पालना देखने को नही मिल रही है. इसके साथ ही न ही वहां पर मास्क और सेनीटाइजर का कोई बंदोबस्त नजर नही आ रहा है. यहां पर ऐसे ही खेल खेल में यहां कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details