नाथद्वारा (राजसमंद). जिले में पहली बार खेल कुंभ का आयोजन किया जा रहा है. जिसे लेकर खिलाड़ियों में भी काफी उत्साह नजर आ रहा है. नाथद्वारा से विधायक और राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी की पहल से पहली बार खेल कुंभ का आयोजन हो रहा है. इस खेल कुंभ का मकसद है, ग्रामीण अंचल से आने वाले प्रतिभागियों को उनके हुनर से रूबरू करवाना और उन्हें एक बेहतरीन प्लेटफार्म देना. जिससे वह आगे चलकर अपनी प्रतिभा का लोहा आजमा सके.
नाथद्वारा में पहली बार खेल कुंभ का होगा आयोजन इस सिलसिले में डॉक्टर सीपी जोशी और राजसमंद जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल के सकारात्मक पहल के कारण यह आयोजन पहली बार राजसमंद में 3 से 5 दिसंबर को होने जा रहा है.
इस प्रतियोगिता में नाथद्वारा विधानसभा क्षेत्र की कुल 57 टीमें भाग लेंगी. जिसमें खमनोर की 41 जबकि रेलमगरा की 14 टीमें और नाथद्वारा शहर पालिका की 2 टीमें भाग लेंगी. जिनका पहले से ही रजिस्ट्रेशन पंजीयन हो चुका है. नाथद्वारा खेल कुंभ में राजस्थान सरकार में खेल मंत्री अशोक चांदना भी उद्घाटन समारोह में पहुंचेंगे. ऐसे में इस समारोह की तैयारियों को लेकर राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर सीपी जोशी और जिला प्रभारी मंत्री उदयलाल आंजना जुटे हैं. वहीं बता दें कि सभी तैयारियां अंतिम चरण में हैं.
पढ़ेंः मंत्री डोटासरा का पीएम मोदी पर तंज. कहा- मन की बात नहीं, काम और विज्ञान की बात करें, तभी भारत का भविष्य स्वर्णिम होगा
इस खेल कुंभ में चार गेम्स के मुकाबले होंगे
खेल कुंभ में रस्साकशी, वॉलीबॉल, हैंडबॉल और कबड्डी के मुकाबले होंगे. इन सभी प्रतियोगिता में भाग लेने वालों की टीमों का चयन पंचायत स्तर प्रधानाचार्य विकास अधिकारी और पीटीआई के तीन सदस्य कमेटी कर चुकी है. वहीं इन चारों खेलों में विजेता रहने वाली टीम को 15 हजार की नगद इनाम राशि, जबकि उपविजेता टीम को 7 हजार 1 सौ की राशि दी जाएगी. इनके अलावा 3 प्रतियोगिताओं के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को 5 हजार 1 सौ पुरस्कार स्वरूप दिया जाएगा.
विजेता रहने वाली टीम की पंचायत को भी 2 हजार 1 सौ की राशि दी जाएगी. डॉक्टर सीपी जोशी और जिला कलेक्टर की इस पहल का मकसद है, उन प्रतिभाओं को खेल के प्रति प्रोत्साहित करना, जिनके अंदर खेल की ललक है. उसे एक प्लेटफार्म देकर उसके हुनर को तराशने की कोशिश की जा रही है. इस सकारात्मक पहल का ही असर है कि इसे देखते हुए राजस्थान सरकार के खेल मंत्री अशोक चांदना ने अब प्रदेश के राजस्थान खेल कुंभ का आयोजन जनवरी में जयपुर में करने वाले हैं.
पढ़ेंः स्पेशल रिपोर्ट : जिले में धड़ल्ले से हो रहा अवैध खनन, भरतपुर अवैध खनन में प्रदेश में छठवें स्थान पर
गौरतलब है कि डॉक्टर सीपी जोशी इससे पहले भी अपने विधानसभा क्षेत्र ग्रामीण परिवेश के विद्यार्थियों को भारत दर्शन यात्रा के लिए भेजा जा चुका है. ऐसे में इस प्रकार की अनूठी पहल देशभर में चर्चा का विषय बना हुआ है. वहीं दोबारा सीपी जोशी इस नवाचार पहल के कारण खेल में भाग लेने वाले युवाओं को एक नया मौका भी मिलेगा.