राजसमंद. जिले में ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं द्वारा ऑनलाइन इपिक कार्ड डाउनलोड करवाने के लिए मतदान केंद्रों पर आगामी 6 और 7 मार्च को विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे. इनमें जिले के उन मतदाताओं के इपिक कार्ड डाउनलोड करवाए जाएंगे, जिनके नाम संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम-2021 में जोड़े गए हैं और जिनके यूनिक मोबाइल नंबर पंजीकृत हैं. राजसमंद जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द कुमार पोसवाल ने बताया कि जिले के ऐसे मतदान केंद्र जिसमें यूनिक मोबाइल नंबर वाले मतदाता पंजीकृत हैं, उन सभी मतदान केंद्रों पर बीएलओ के माध्यम से ये शिविर आयोजित किए जाएंगे. इसका पर्यवेक्षण बीएलओ और सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रकरण अधिकारी द्वारा किया जाएगा. उन्होंने बताया कि जिन मतदाताओं ने अभी तक ऑनलाइन कार्ड डाउनलोड नहीं किया है, उन्हें एसएमएस के जरिए संदेश दिया जाएगा. कोई भी मतदाता यदि डाउनलोड नहीं कर सकते वे शिविर में आकर इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं.
ऑनलाइन ऐसे करें इपिक कार्ड डाउनलोड
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि वे मतदाता जिनके संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम-2021 में जोड़े गए हैं और आवेदन के समय जिन्होंने अपना मोबाइल नम्बर दर्ज करवाया था, केवल वही मतदाता अभी इस सुविधा का उपयोग कर सकते हैं. ऐसे मतदाता भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर जाएं, वहां मतदाता स्वयं को रजिस्टर कर अपना कार्ड डाउनलोड कर इच्छानुसार कागज सीट या प्लास्टिक शीट पर प्रिंट निकाल सकता है. उन्होंने बताया कि जल्द ही इस सुविधा को अन्य मतदाताओं के लिए भी प्रारंभ किया जाएगा. उन्होंनें बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर देश भर में इपिक कार्ड को ऑनलाइन डाउनलोड करने की सुविधा शुरू की थी. राजस्थान में राज्यपाल कलराज मिश्रा, राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त पीएस मेहरा, मुख्य सचिव निरंजन आर्य, मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता की उपस्थिति में इस सुविधा का शुभारंभ किया गया था.
जिला स्तर कैम्प का आयोजन