नाथद्वारा (राजसमंद).नवसृजित पंचायत समिति देलवाड़ा की प्रथम साधारण सभा का आयोजन हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान कसनी गमेती ने की. मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक एवं विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी, विशिष्ट अतिथि जिला कलेक्टर अरविन्द कुमार पोसवाल और सीईओ निमिषा गुप्ता, एसडीएम अभिषेक गोयल, देलवाड़ा तहसीलदार हुकुम कंवर, देलवाड़ा विकास अधिकारी अर्चना मौर्य, उपप्रधान रामेश्वर लाल खटीक सहित अन्य लोग मौजूद रहे.
नवसृजित पंचायत समिति देलवाड़ा पंचायत समिति की प्रथम साधारण सभा में जिला कलेक्टर अरविन्द कुमार पोसवाल ने बताया कि नव-निवार्चित जनप्रतिनिधियों को 2-3 दिवस का प्रशिक्षण दिया जाएगा. उन्हें सरकारी योजनाओं की जानकारी से अवगत कराना और पंचायत समिति की कार्य प्रणाली एवं प्रकोष्ठों, विभागों के कार्यों की जानकारी देंगे. हम ऐसा आचरण बनाएंगे, जिससे आम आदमी का कार्य हो सके. अगर कोई कार्य लेकर आता है तो हम दो-चार दिन बताकर टाल देते हैं, उसे सही से जवाब या गाइड करें. इसलिए हर व्यक्ति का कार्य समय पर पूर्ण हो और व्यक्ति संतुष्ट हो. ऐसा हमारा आचरण होना चाहिए.
यह भी पढ़ें:राजसमंद: जिला पुस्तकालय के आधुनिकरण एवं नवीनीकरण का हुआ शिलान्यास, भाषा एवं पुस्तकालय मंत्री ने दी 50 लाख की स्वीकृति
कलेक्टर ने प्रत्येक विभाग को निर्देशित किया कि हर सरकारी योजना की जानकारी निचले स्तर तक प्रसारित हो. प्रत्येक विभाग पंचायत के साथ बैठक करें, ताकि जनप्रतिनिधियों को जानकारी उपलब्ध हो और लोगों को हर सरकारी योजनाओं का लाभ दिला सके. सभी विभाग के अधिकारियों ने अपने-अपने विभाग की सरकारी योजनाओं की जानकारी से अवगत कराया. पंचायत समिति देलवाड़ा के समस्त सरंपचगण और समस्त अधिकारीगण कार्यक्रम में उपस्थित रहे. कार्यक्रम में अतिरिक्त विकास अधिकारी मनमोहन मीणा, सहायक विकास अधिकारी विरेन्द्र सिंह छाजेड़ और देलवाड़ा ब्लॉक सरपंचसंघ अध्यक्ष मांगीलाल कटारिया सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे.
पंचायत समिति देलवाड़ा की प्रथम साधारण सभा का आयोजन कार्यक्रम का संचालन सहायक विकास अधिकारी प्रेमशंकर जोशी और प्रकाश जैन ने किया. इस मौके पर प्रधान, उपप्रधान और देलवाड़ा विकास अधिकारी द्वारा नव निर्वाचित सदस्य मांगू सिंह, अणसी, लीला भील, बाबुड़ी गमेती, प्रेमचन्द डांगी, सीता कुंवर, श्रवण सिंह झाला, राधा कुंवर, मांगीलाल सुथार, प्रहलाद जाट, राधा कुंवर, मायादेवी पालीवाल, संगीता का शॉल, उपरना और पगड़ी पहनाकर व श्रीनाथ जी की छवि भेंटकर सदस्यों को सम्मानित किया.