राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ने श्रीनाथजी मंदिर में कार्यरत कर्मचारियों के शपथ ग्रहण समारोह में की शिरकत, दिलाई गोपनीयता की शपथ - सीपी जोशी खबर

विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी शुक्रवार को वल्लभ संप्रदाय पुष्टिमार्गीय प्रधान पीठ नाथद्वारा में श्रीनाथजी मंदिर में कार्यरत कर्मचारियों की नवगठित कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे. जहां उन्होंने नवीन कार्यकारिणी को पद की गोपनीयता की शपथ दिलाई.

Joshi attended oath ceremony, सीपी जोशी

By

Published : Aug 9, 2019, 11:50 PM IST

नाथद्वारा (राजसमंद). नाथद्वारा में श्रीनाथजी मंदिर में कार्यरत कर्मचारियों की नवगठित कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह के अवसर पर नवनियुक्त अध्यक्ष अनिल गोरवा, कांग्रेस जिला अध्यक्ष देवकीनंदन गुर्जर, मंदिर मंडल मुख्य निष्पादन अधिकारी जितेंद्र ओझा, मंदिर मंडल अधिकारी सुधाकर शास्त्री, मुख्य कार्यकारी अधिकारी निमिषा गुप्ता, नगर कांग्रेस संरक्षक लक्ष्मी नारायण गुर्जर मंचासीन रहे. वहीं, समारोह को संबोधित करते हुए सीपी जोशी ने अपने विचार प्रकट किए.

सीपी जोशी ने समारोह में की शिरकत

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि शपथ ग्रहण समारोह के दिन कर्मचारियों द्वारा सातवें वेतन आयोग की बात करना उनकी पीड़ा को दर्शाता है. मंदिर मंडल बोर्ड नाथद्वारा को चाहिए कि न सिर्फ कर्मचारियों को वेतन आयोग का फायदा मिले, बल्कि उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए अलग से इंसेंटिव दिये जाने का प्रावधान भी किया जाए. बोर्ड 407 से अधिक कर्मचारियों के वेतन को ध्यान में रखकर अपनी बैलेंस शीट का निर्माण करता है. ऐसे में वर्तमान में केवल 190 कर्मचारियों को वेतन दिए जाने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं आनी चाहिए.

यह भी पढ़ेंःमंत्री की दो टूक- राजस्व मामलों की पेंडेंसी खत्म नहीं हुई तो अधिकारियों की एसीआर पर पड़ेगा असर


वहीं, श्रीनाथद्वारा नगरी में श्रीनाथजी मंदिर है. जहां, बाहर से आ रहे यात्रियों को अच्छी सुविधा देने का आह्वान किया. साथ ही मंदिर मंडल मुख्य निष्पादन अधिकारी से कहा कि नगर की कला को बाहर अच्छा बाजार दिलाने के लिए मंदिर मंडल अपने स्तर पर एक्सपोर्ट का कार्य शुरू करें. जिससे नगर के कलाकारों को ज्यादा पैसा मिले, साथ ही मंदिर मंडल को भी रेवेन्यू हो नगर की कला विदेशों तक सीधे नाथद्वारा से पहुंचे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details