राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

उपचुनाव में कमल ही होगा भाजपा प्रत्याशी: कर्णवीर सिंह राठौड़

राजसमंद विधानसभा सीट पर जल्द ही उप चुनाव होने वाले हैं ऐसे में बीजेपी में टिकट की आशा रखने वाले नेता फील्ड से लेकर जयपुर तक दौड़ भाग कर रहे हैं. बीजेपी में दिवंगत विधायक किरण माहेश्वरी की बेटी दीप्ति के बाद अब दिवंगत पूर्व सांसद हरिओम सिंह राठौड़ के पुत्र करणवीर ने भी ताल ताल ठोक दी है.

By-election in Rajsamand assembly seat soon, टिकट के लिए प्रचार शूरू
बीजेपी में टिकट दावेदारों ने दिखाया दम

By

Published : Feb 13, 2021, 11:01 PM IST

राजसमंद. राजसमंद विधानसभा सीट पर जल्द ही उप चुनाव होने वाले हैं ऐसे में बीजेपी में टिकट की आशा रखने वाले नेता फील्ड से लेकर जयपुर तक दौड़ भाग कर रहे हैं. बीजेपी में दिवंगत नेताओं के पुत्र पुत्री भी अब मैदान में अपनी दावेदारी जता रहे हैं. बीजेपी में दिवंगत विधायक किरण माहेश्वरी की बेटी दीप्ति के बाद अब दिवंगत पूर्व सांसद हरिओम सिंह राठौड़ के पुत्र करणवीर ने भी ताल ताल ठोक दी है.

पढ़ें:अजमेर: राहुल गांधी ने वीर तेजाजी महाराज मंदिर में की पूजा-अर्चना

भाजपा नेता और समाजसेवी कर्णवीर सिंह राठौड़ की राजसमन्द विधानसभा उपचुनाव में भाजपा से दावेदारी और क्षेत्र में सक्रियता ने चुनावी माहौल में नया रंग भर दिया है. भाजपा नेता कर्णवीर सिंह राठौड़ ने कहा कि उपचुनाव में प्रत्याशी कमल का फूल होगा और इसके नाम से ही चुनाव लड़ा जाएगा. भारतीय जनता पार्टी एक ऐसा सशक्त संगठन है कि उसका कोई भी कार्यकर्ता कमजोर नहीं है. राठौड़ ने आज मुंडोल, मादड़ी, पुठोल, सापोल, खारण्डीया, पिपलांत्री, भूड़ान सहित विभिन्न पंचायतों का दौरा किया और सर्व समाज के पंचों से मुलाकात करते हुए उपचुनाव में भाजपा को समर्थन करने की बात कही.

इस दौरान पूर्व विधायक बंशीलाल खटीक, पूर्व जिला महामंत्री श्रीकिशन पालीवाल, पूर्व उपप्रधान सुरेश जोशी, पूर्व मण्डल अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह सांखला, पद्मश्री श्यामसुंदर पालीवाल, मोड़ीलाल व्यास, सुनील जोशी, नानालाल व्यास, भेरूलाल जोशी, कैलाश पुरोहित, शंकरलाल जाट, नारायण गुर्जर, पदम् सिंह भंवर सिंह, सुमेर सिंह, सोहन सिंह, चतर सिंह, कमल सुथार, रत्न सिंह, लक्ष्म सिंह, बाबूपुरी किशन सिंह आदि नेता उनके साथ रहे. करणवीर सिंह राजसमंद से पूर्व सांसद हरिओम सिंह राठौड़ के पुत्र हैं. पूर्व सांसद राठौड़ की मिलनसार और सहज छवि उनकी लोकप्रियता का बहुत बड़ा कारण मानी जाती थी. ऐसे में कर्ण वीर अपने पिता की सहज और सौम्य में छवि के दम पर आम जनता के बीच अपनी पैठ बनाना चाहते हैं.

राजसमंद के महेन्दूरिया गांव में दिनदहाड़े मकान में चोरी

रेलमगरा थाना पुलिस के मुताबिक महेंदूरिया गांव के नई आबादी ब्राह्मण मोहल्ले में स्थित मकान का अज्ञात लोगों ने दिनदहाड़े ताला तोड़ा और जेवरात एवं नकदी लेकर फरार हो गए. पुलिस के अनुसार महेन्दूरिया निवासी खूबी लाल पुत्र शिवदयाल दाधीच ने रिपोर्ट दी जिसमें बताया कि वो दरीबा माइंस में नौकरी करता है और उसकी पत्नी स्कूल में खाना बनाने का कार्य करती हैं. रोजाना की तरह दोनों ही पति पत्नी अपने काम पर गए हुए थे, जबकि बच्चे भी स्कूल गए थे. उसी दौरान अज्ञात चोरों ने दिनदहाड़े सूने मकान का ताला तोड़कर अंदर घुस गए और चांदी के 10 सिक्के, 2 पायजेब की जोड़ी, चांदी का एक कंदोरा, सोने की झुमकियां, सोने के चेन और 6 नग सोने के लॉन्ग सहित 15 हजार रुपए की नकदी लेकर फरार हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details