राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंद: पुलिस ने पकड़ी नेशे की खेप, 359 किलो डोडा चूरा के साथ एक तस्कर गिरफ्तार - राजसमंद न्यूज

राजसमंद पुलिस को नशे के खिलाफ चलाए जा रहे धर पकड़ अभियान के तहत बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने एक लग्जरी कार से 359 किलो अवैध डोडा चूरा पकड़ा है. जिसकी कीमत करीब 12 लाख रुपये बताई जा रही है.

rajasmand news
राजसमंद में नशा तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Nov 3, 2021, 7:24 PM IST

देवगढ़ (राजसमंद).नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. जिले की भीम पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक लग्जरी कार से 359 किलो डोडा चूरा बरामद किया है, साथ ही पुलिस ने एक आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है.

भीम थाना प्रभारी गजेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस मादक पदार्थों के खिलाफ धड़पकड़ अभियान चला रही है इस दौरान पुलिस की टीम ने आड़ावाला जस्सा खेडा पॉइंट पर नाकाबंदी की और एक काले रंग की लग्जरी कार को रोका. कार चालक पुलिस नाकाबंदी को देखकर गाड़ी को वापस भीम की तरफ घुमा कर भाग गया.

पुलिस को शक होने पर कार का पीछा किया. इस दौरान वाहन चालक गाड़ी को धोलभाटा गांव से सेलमा गांव की ओर जाने लगा लेकिन आगे रास्ता नहीं होने चलते वह कार छोड़कर जंगल में भाग गया. जबकि दूसरा तस्कर गाड़ी में ही बैठा रहा है. जिसे पुलिस ने घेरा डालकर गिरफ्तार कर लिया.

पढ़ें-नशा तस्करों पर CST की कार्रवाई: जयपुर से 8 नशा तस्कर गिरफ्तार, गली-मोहल्लों में छोटी-छोटी दुकान लगाकर करते थे मादक पदार्थों की तस्करी

वहीं पुलिस ने भागने वाले तस्कर की भी तलाश की लेकिन वह नहीं मिला. कार की तलाशी लेने पर 19 कट्टों में भरा 359 किलो अवैध डोडा चूरा मिला. जिसकी कीमत करीब 12 लाख रुपये बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस तस्कर के पूछताछ कर रही है. साथ ही दूसरे तस्कर की भी तलाश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details