राजसमंद. विधानसभा उपचुनाव में भाजपा के स्टार प्रचारक गुलाबचंद कटारिया ने कुरज में हुई जनसभा में महाराणा प्रताप के खिलाफ विवादित टिप्पडी की. इसके बाद से राजपूत समाज में रोष व्याप्त हो गया. हालांकि विरोध के बाद सोमवार देर शाम गुलाबचंद कटारिया ने एक बयान जारी कर माफी मांग ली है. इससे पहले रविवार को कुरज में हुई एक जनसभा में गुलाब चंद कटारिया ने कहा था कि प्रताप सालों तक डूंगर-डूंगर, पहाड़ी पहाड़ी किसके लिए रोता फिरा था.
कटारिया ने महाराणा प्रताप के लिए अशोभनीय भाषा का इस्तेमाल किया था. इसके विरोध में सोमवार शाम को जब केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की जनसभा खत्म हुई, तो राजपूत समाज के युवा सभा स्थल पर पहुंचे और कटारिया के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. इस दौरान बीजेपी के कार्यकर्ता भी वहां पहुंचे और मोदी के समर्थन में नारेबाजी करने लगे. दोनों ही तरफ नारेबाजी होने पर माहौल गरमा गया और युवा आमने-सामने हो गए. पुलिस ने मोर्चा संभाला और दोनों ही पक्षों के युवाओं को अलग कर खदेड़ा.