राजसमंद.जिले में मंगलवार को पांच अलग-अलग घटनाएं घटीं, जिसमें 5 बच्चों सहित 6 लोगों की पानी में डूबने से मौत हो गई. पहला मामला देवगढ़ थाना क्षेत्र का है जहां खरनिया गांव के बाहर नदी में डूबने से दो मासूम बच्चों की मौत हो गई. जिसमें दोनों एक ही परिवार के बच्चे थे. दर्दनाक घटना के बाद पूरे गांव में गमगीन माहौल है तो वहीं परिवार जनों का भी रो-रो कर बुरा हाल है. दूसरा मामला रेलमगरा थाना क्षेत्र में बनास नदी कुरज के पास का है, जहां नहाते वक्त तेज बहाव में बहकर मदारा निवासी शंभू उम्र 13 वर्ष पुत्र जगदीश चंद्र जाट की डूबने से मौत हो गई.
घटना के बाद पूरे परिवार में शोक का माहौल है. वहीं तीसरा मामला जिले के आमेट थाना क्षेत्र के आगरिया के वाड़ा में दूध तलाई पर गठित हुआ. जहां नहाते वक्त पानी में डूबने से आगरिया के वाड़ा निवासी पूरण सालवी की मौत हो गई. चौथा मामला रेलमगरा थाना क्षेत्र का है जहां ढीली बनेड़िया निवासी विनोद का पानी से भरे खदान में गिरने से मौत हो गई. पांचवां और अंतिम मामला जिले के केलवा थाना क्षेत्र बामनटुकड़ा मेड़ता पुल का है जहां नहाते वक्त 3 लड़कियां डूब गई. ग्रामीणों की मदद से 2 को बाहर निकाल लिया गया. जबकि एक की मौके पर ही मौत हो गई.