राजसमंद. पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए वीर जवान नारायण लाल गुर्जर की बहन ने कहा है कि अब भारत सरकार पाकिस्तान से किसी भी प्लेटफार्म पर बातचीत ना करें. उसे उसी की भाषा में जवाब दें, क्योंकि पाकिस्तान जैसा अशांति फैलाने वाला देश कभी भी शांति की बात नहीं कर सकता. उरी हमले के बाद से पाकिस्तान का दोहरा चरित्र उभर कर सामने आया हैं. शहीद की बहन ने कहा कि बुधवार सुबह से ही पाकिस्तान भारत की सीमा में एफ-16 फाइटर प्लेन से हमला करने की कोशिश कर रहा है, लेकिन हमारे जांबाज जवानों के कारण उसको मुंह की खानी पड़ी.
ना'पाक' इरादों वाला देश कभी शांति की ओर नहीं बढ़ सकता...जरूरत पड़ी तो बॉर्डर पर जाने को तैयार : शहीद की बहन - modi hai toh mumkin hai
पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच स्थिति तनावपूर्ण हो गई है. जहां भारतीय सेना की ओर से एक दिन पहले पाकिस्तान में एयरस्ट्राइक कर पुलवामा का बदला लिया गया तो वहीं पाक सेना इससे बौखला गई है. पाक पीएम इमरान खान ने भारत से बातचीत का प्रस्ताव रखा जिस पर राजसमंद से शहीद हुए जवान नारायण गुर्जर की बहन ने प्रतिक्रिया दी हैं.
नारायण लाल गुर्जर की बहिन ने प्रधानमंत्री मोदी से आग्रह किया है कि अब पाकिस्तान के गुनाहों को माफ नहीं किया जाए. वहीं शहीद की बहन ने कहा अगर जरूरत पड़ी तो मेरी जैसी बहन भी अपने वीर जवान के साथ खड़े होने के लिए बॉर्डर पर तैयार है. प्रधानमंत्री जी की एक आदेश की हमें जरूरत है.
वहीं शहीद नारायण लाल गुर्जर के मामा ने भी पाकिस्तान के ऊपर हमला बोलते हुए कहा कि पाकिस्तान जैसा देश कभी भी शांति की ओर नहीं बढ़ सकता. पाकिस्तान ने केवल आतंकवादियों को पालने का काम किया है.