राजसमंद.नाथद्वारा इलाके में गणेश टेकरी मंदिर के पास एक नवजात शिशु मिला है. स्थानीय लोगों ने शिशु को स्थानीय अस्पताल में भर्ती करा दिया है. जांच के बाद डॉक्टरों ने बताया है कि शिशु स्वस्थ है.
बुधवार होने से गणेश मंदिर दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं ने बच्चे के रोने की आवाज सुनी. आवाज मंदिर के पीछे पड़े एक बैग से आ रही थी. मौके पर पहुंची एक स्थानीय महिला ने नवजात शिशु को उठाया. वह भीगा हुआ था और बीमार लग रहा था. सूचना मिलने पर हॉस्पिटल पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. नवजात के परिजनों की तलाश की जा रही है.