राजसमंद. श्री मेवाड़ प्रजापत समाज वौराट चौखला क्षेत्र के अध्यक्ष पद के चुनाव राजसमंद जिले के चारभुजा में स्थित प्रजापत समाज भवन में संपन्न हुए. मुख्य चुनाव अधिकारी प्रकाश प्रजापति, व पीठासीन अधिकारी शंकर लाल प्रजापत, ने बताया कि प्रातः 8:00 से 5:00 बजे तक वौराट चौखला क्षेत्र के 70 गांवों के मतदाताओं ने अपने मताधिकार प्रयोग किया. उम्मीदवार अपने पक्ष में मतदान करने की मनुहार करते नजर आए.
श्री मेवाड़ प्रजापत समाज वौराट चौखला के चुनाव संपन्न प्रथम अध्यक्षीय चुनाव में रहा उत्साह..
समाज के इतिहास में पहली बार हुए लोकतांत्रिक चुनाव को लेकर प्रत्येक मतदाता देर शाम तक चली मतदान प्रक्रिया में पीछे नहीं दिखाई दिया. बुजुर्ग, दिव्यांग व युवकों ने मतदान के प्रति अच्छा खासा उत्साह दिखा कर मतदान केंद्र पर वोट डालें. वहीं अध्यक्ष चुनने के लिए नव मतदाताओं में खासा उत्साह देखा गया. मतदान शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हुआ. पुलिस व्यवस्था चाक-चौबंद थी. अध्यक्ष चुनाव को लेकर सुबह से शाम तक हलचल बनी रही. शांतिपूर्ण मतदान हुआ.
यह भी पढ़ें:BREAKING- भारतीय वायुसेना का मिग-21 विमान क्रैश, ग्रुप कैप्टन की मौत
प्रजापत समाज वौराट चौखला क्षेत्र के 70 गांवों के 838 पुरूष मतदाताओं ने उत्साह एवं उमंग के साथ वौराट चौखला के प्रथम अध्यक्षीय चुनाव में भाग लिया. मतदान के तुरंत पश्चात शाम 5:30 बजे बाद मतगणना प्रारंभ हुई जिसमें कुल डाले गए 838 मतों में से 828 मत सही पाए गए. जबकि दस मत तकनीक कारणों से खारिज किए. लक्ष्मण लाल प्रजापत केलवा को 612, लेहरीलाल कुम्हार गुगली को 216 वोट प्राप्त हुए. इस दौरान लक्ष्मणलाल प्रजापत केलवा 394 वोटों से विजय घोषित हुए.
विजयी जुलूस रहा शानदार
चुनाव परिणाम के बाद विजेता लक्ष्मणलाल प्रजापत भगवान ने श्री गढ़बोर चारभुजा नाथ के दर्शन कर आशीर्वाद लिया. उसके बाद समर्थकों ने विजय जुलूस निकाला जिसमें मोटरसाइकिल, चार पहिया वाहनों की लंबी रैली के चलते कई जगह जाम के हालात पैदा हो गए. जुलूस कई जगहों से होते हुए अध्यक्ष के मूल गांव केलवा पहुंचा. जहां उन्होंने देवी देवताओं और परिवार के सदस्यों से आशीर्वाद लिया.
समाज के लिए समर्पित है जीवन.....
नव निर्वाचित अध्यक्ष लक्ष्मण भाई ने अपने उद्बोधन में कहा कि उन पर समाज ने जो विश्वास जताया हैं वह उसके लिए आभारी हैं. उन्होंने कहा कि वह समाज के लिए समर्पित भाव से काम करेंगे. इन दौरान उन्होंने शांतिपूर्ण मतदान के लिए चुनाव अधिकारियों का आभार व्यक्त किया.
निष्पक्ष चुनाव के लिए जुटी रही टीम
समाज के इतिहास में पहली बार आयोजित हुए चुनाव में समाज के वरिष्ठ समाजसेवी रहे स्व: बालकिशन प्रजापत बामन टुकड़ा के पुत्र प्रकाश प्रजापत को मुख्य चुनाव अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी गई, जिसे उन्होंने बखूबी निभाया.
यह भी पढ़ें:नीता अंबानी के BHU में प्रोफेसर बनने की खबर निकली फर्जी
पीठासीन अधिकारी शंकर लाल प्रजापत सियाणा के अनुसार चुनाव प्रक्रिया में निर्वाचन अधिकारी, बाबूलाल प्रजापत दोपदडा, रमेशचंद्र प्रजापत चारभुजा, मदन लाल प्रजापत दोपदडा, अर्जुनलाल प्रजापत धानिन, नाना लाल प्रजापत जीयाता, चुनाव कमेटी सदाशिव प्रजापत केलवा, तुलसीराम प्रजापत चारभुजा, ठाकुरजी प्रजापत नरदास का गुड़ा, भैरूलाल प्रजापत दिवेर, डालचंद प्रजापत रिछेड़, गेहरी लाल प्रजापत मजेरा, मांगीलाल प्रजापत की गिटोरिया, रामलाल प्रजापत बोड का सहयोग रहा.