राजसमंद.पुष्टिमार्गीय वल्लभ संप्रदाय के तृतीय पीठ श्री द्वारकाधीश मंदिर के कपाट सोमवार को लंबे समय बाद दर्शनार्थी के लिए खोल दिए गए है. वहीं वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण 20 मार्च से मंदिर के कपाट आम दर्शनार्थी के लिए बंद किए गए थे.
जिसे जिला प्रशासन और मंदिर मंडल की ओर से कोरोना गाइड लाइन की समुचित व्यवस्था के बाद 19 अक्टूबर से खोल दिए गए. जिसके बाद ठाकुर जी के सुबह मंगला झांकी के दर्शन हुए. इस दौरान मंदिर में प्रवेश करने वाले दर्शनार्थियों का थर्मल स्क्रीनिंग और सैनिटाइज का प्रयोग करते हुए उन्हें प्रवेश दिया जा रहा था.
पढ़ें:CM गहलोत, गोविंद सिंह डोटासरा और माकन के खिलाफ भी दर्ज हो मामलाः विजय बैंसला