राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

आज से खुले द्वारिकाधीश मंदिर के कपाट, अपने अराध्य की झलक पाने पहुंचे दर्शनार्थी - Navratri Puja in Rajsamand

राजसमंद में सोमवार से द्वारकाधीश मंदिर के कपाट दर्शनार्थियों के लिए खोल दिए गए हैं. वहीं कोरोना संक्रमण की बजह से 20 मार्च से मंदिर के कपाट आम दर्शनार्थी के लिए बंद किए गए थे.

rajsamand news, राजस्थान न्यूज, rajasthan news, राजसमंद न्यूज
सोमवार से खोले जाएंगे श्री द्वारिकाधीश मंदिर के कपाट

By

Published : Oct 19, 2020, 2:52 PM IST

राजसमंद.पुष्टिमार्गीय वल्लभ संप्रदाय के तृतीय पीठ श्री द्वारकाधीश मंदिर के कपाट सोमवार को लंबे समय बाद दर्शनार्थी के लिए खोल दिए गए है. वहीं वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण 20 मार्च से मंदिर के कपाट आम दर्शनार्थी के लिए बंद किए गए थे.

सोमवार से खोले जाएंगे श्री द्वारिकाधीश मंदिर के कपाट

जिसे जिला प्रशासन और मंदिर मंडल की ओर से कोरोना गाइड लाइन की समुचित व्यवस्था के बाद 19 अक्टूबर से खोल दिए गए. जिसके बाद ठाकुर जी के सुबह मंगला झांकी के दर्शन हुए. इस दौरान मंदिर में प्रवेश करने वाले दर्शनार्थियों का थर्मल स्क्रीनिंग और सैनिटाइज का प्रयोग करते हुए उन्हें प्रवेश दिया जा रहा था.

पढ़ें:CM गहलोत, गोविंद सिंह डोटासरा और माकन के खिलाफ भी दर्ज हो मामलाः विजय बैंसला

साथ ही मंदिर के जनसंपर्क अधिकारी विनीत ने बताया कि सुबह भगवान के मंगला झांकी के दर्शन हुए. इसके उपरांत राजभोग के दर्शन हुए और शाम को प्रभु की संध्या आरती के दर्शन होंगे.

यह भी पढ़ें:नवरात्रि का तीसरा दिन: मां चंद्रघंटा की उपसना से पूरी होंगी सारी मनोकामनाएं

वहीं दर्शनार्थियों ने बताया कि लंबे समय से प्रभु के दर्शनों दीदार की प्रतीक्षा थी जो कि आज पूरी हुई. साथ ही उन्होंने कहा कि विगत महीनों से प्रभु द्वारिकाधीश के कपाट बंद थे. जिसके बाद मंदिर खुलने के साथ ही दर्शनार्थियों में उत्साह और उमंग के भाव नजर आ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details