राजसमंद.कोरोना वायरस महामारी का दौर लगातार जारी है. हर रोज हजारों कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं. जिसे देखते हुए केंद्र सरकार ने लॉकडाउन 4.0 लगाया है. चौथे लॉकडाउन के बाद केंद्र और राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार जिला प्रशासन ने राजसमंद शहर के बाजारों को खोलने की अनुमति दी है. जिसके बाद मंगलवार को बाजार में चहल पहल बनी रही. खासकर सर्राफा व्यापारी ने सरकार के इस आदेश का खुलकर समर्थन किया और सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार जो शर्तें हैं, उनका भी स्वागत किया.
पढ़ेंःराजस्थान से मजदूरों को भेजने के लिए किसी भी तरह से बाध्य नहीं किया जा रहा : जोशी
ज्वेलरी व्यापारी नवीन चोरडीया ने कहा कि सरकार ने हमारे लिए जो शर्तें रखी है. उसकी हम पालना करते हुए हमारे व्यापार को चलाएंगे और सभी नियमों का ध्यान रखेंगे. वहीं जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने कहा कि कोरोना वायरस के बीच जो सरकार ने व्यापारियों के लिए राहत दी है, उसकी पालना करते हुए बाजारों को खोला गया हैं.