राजसमंद. जिले में लाखों रुपए खर्च कर बनी सब्जी मंडियों प्रशासन की उदासीनता के चलते अव्यवस्था है. काकरोली और राजनगर में दोनों जगह अलग-अलग मंडी का निर्माण कराया गया है. जिसमें सब्जी विक्रेताओं को दुकान आवंटित की गई है, लेकिन दुकानदार मंडी की फर्श पर बैठ जाते हैं.
राजसमंद की मंडियों में आवंटित दुकानों में नहीं बैठते विक्रेता - मंडी
राजसमंद में सब्जी मंडियों में प्रशासन की अनदेखी के चलते अव्यवस्था की स्थिति है. मंडी में जाम जैसी स्थिति बनी रहती है.
मंडी की ओर ध्यान नहीं देने के कारण यह समस्या उत्पन्न हो रही है. आपको बता दें कि कांकरोली और राजनगर सब्जी मंडी की हालत दयनीय है. सब्जी मंडी में सभी सब्जी विक्रेताओं को लॉटरी सिस्टम के आधार पर दुकानें आवंटित की गई थी, लेकिन सब्जी विक्रेता दुकान पर तो नहीं बैठते. अपनी दुकान के बाहर नीचे फर्श नीचे बैठ जाते हैं.
सब्जी बिक्रेता मंडी में पूरा सामान भी नीचे ही रख लेते हैं, जिसके कारण सब्जी खरीदने आ रहे लोगों को आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है. वहीं मंडी प्रशासन लोगों की समस्याओं को लेकर उदासीन बना हुआ है.