राजसमंद. एसीबी राजसमंद और चित्तौड़गढ़ की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए चित्तौड़गढ़ जिले के पुलिस थाना भैंसरोडगढ़ थानाधिकारी को 25000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों ट्रैप किया है. एसीबी के एएसपी राजेश चौधरी ने बताया कि परिवादी इमरान खान निवासी रावतभाटा ने रिपोर्ट में बताया था कि अवैध बजरी परिवहन की एवज में थानाधिकारी राजाराम मीना द्वारा बजरी अवैध डंपर निकासी की एवज में प्रति माह 50000 रिश्वत की मांग की गई थी.
इसके बाद एसीबी राजसमंद टीम की ओर से इस मामले को लेकर सत्यापन करवाया गया. जिससे पता चला कि आरोपी राजाराम मीना द्वारा परिवादी से रिश्वत राशि की मांग की जा रही है. एसीबी एएसपी के अनुसार रिश्वत राशि मांग सत्यापन के दौरान 20 जून को आरोपी द्वारा 15000 रुपए लिए गए.