राजसमंद.कोरोना वायरस को लेकर जिला प्रशासन लगातार मुस्तैदी के साथ कार्य कर रहा है. लॉक डाउन के पांचवें दिन शनिवार को राजसमंद में पूर्णतह बाजार बंद रहे. सिर्फ मेडिकल और दूध की दुकानें खुली रही.
लॉकडाउन के चलते बाजारों में छाया सन्नाटा वहीं शहर के लोगों ने भी जिला प्रशासन के द्वारा जारी गाइडलाइन का गंभीरतापूर्वक पालन करते हुए नजर आए. मार्केट में इक्का-दुक्का लोग नजर आए. जिनको बहुत जरूरी कार्य था. अनावश्यक रूप से घूमने वाले लोगों पर पुलिस प्रशासन द्वारा कार्रवाई की गई और समझाइश की गई.
वहीं कई धार्मिक संगठनों और नगर परिषद राजसमंद द्वारा दिहाड़ी मजदूरों को भोजन की व्यवस्था उपलब्ध करवाई गई. पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार मुस्तैदी के साथ शहर के प्रमुख चौराहों पर पुलिस बल तैनात रहा.
पढ़ेंः ईटीवी भारत का बड़ा असर: 2 दिन से भूखे-प्यासे 150 से ज्यादा मजदूरों को मिला खाना-पानी और मास्क, गुजरात से आगरा जा रहे थे मजदूर
वहीं जिला प्रशासन द्वारा सभी ग्राम पंचायतों को अवगत कराया गया कि कोई भी व्यक्ति महाराष्ट्र, गुजरात और अन्य राज्यों से आया हो, उसकी सूचना अपने नजदीकी थाना और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को इससे अवगत कराएं. ईटीवी भारत भी आपसे अपील करता है कि प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन का आप गंभीरतापूर्वक पालन करें, जिससे इस महामारी से हम सभी लोग विजय पा सके.