राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंद में 7 लोगों की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, कुल संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 215 पर

राजसमंद में कोरोना का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. मंगलवार को भी यहां कोरोना के 7 नए मामलों की पुष्टि हुई है. जिसके बाद जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 215 पर पहुंच गई है.

Rajsamand News, Rajasthan News
राजसमंद में मिले 7 कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Jun 23, 2020, 10:01 PM IST

राजसमंद. जिले में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है. मंगलवार को भी यहां कोरोना के 7 नए मामले सामने आए हैं. इसमें से 5 लोग भीम से हैं और 2 लोग राजसमंद ब्लॉक के वणाई गांव से हैं. फिलहाल इन सभी संक्रमितों को संस्थागत आइसोलेशन में रखा गया है. साथ ही संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क में आए लोगों को चिन्हित कर जांच के लिए सैंपल लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

राजसमंद में मिले 7 कोरोना पॉजिटिव

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जेपी बुनकर ने बताया कि, मंगलवार को जो 7 लोग पॉजिटिव मिले हैं, इनमें भीम का 55 साल का एक व्यक्ति, 35 साल का एक युवक, 47 साल का एक व्यक्ति और 22-22 साल के दो युवक शामिल हैं. वहीं, राजसमंद ब्लॉक के वणाई गांव में 18 साल की एक युवती और 9 साल की एक बालिका भी कोरोना वायरस से संक्रमित मिली है. ऐसे में अब जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 215 पर पहुंच गई है. जिनमें से 165 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो गए हैं. जिन्हें ठीक होने के बाद आइसोलेशन सेंटर से डिस्चार्च कर दिया गया है.

जिले में अब तक 7 हजार 295 लोगों के सैंपल लिए गए हैं. जिनमें से 6 हजार 664 लोगों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जबकि, 215 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. वहीं, 616 सैंपल्स की रिपोर्ट आना अभी बाकी है. मंगलवार को भी आरके राजकीय जिला चिकित्सालय से 6, उपजिला चिकित्सालय नाथद्वारा से 25, राजसमंद ब्लॉक से 35, केलवाड़ा से 49, भीम से 91, देवगढ़ से 27, आमेट से 18, रेलमगरा से 29 और खमनोर से 40 (कुल 320) लोगों के सैम्पल लेकर जांच के लिए आर. एन. टी मेडिकल कॉलेज में भेजे गए हैं.

पढ़ेंःजोधपुर: भोपालगढ़ में मजदूरों की मजबूरी का फायदा उठाकर उगाई कर रहा मनरेगा मेट, 15 दिन के मांग रहा 200 रुपए

बता दें कि, जिले में अब कुल 49 व्यक्तिों का कोविड केयर सेंटर में इलाज चल रहा है. जिनमें से आर.के राजकीय जिला चिकित्सालय में 8, देवगढ़ कोविड केयर सेंटर में 4, भीलवाड़ा के महात्मा गांधी चिकित्सालय में 1, नाथद्वारा के कोविड केयर सेंटर में 4, चारभुजा के कोविड केयर सेंटर में 2, आमेट के कोविड केयर सेंटर में 3 और भीम के कोविड केयर सेंटर में 27 लोग भर्ती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details