देवगढ़ (राजसमन्द). जिले के देवगढ़ नगर पालिका के नवनिर्मित राजीव गांधी खेल स्टेडियम में रग्बी फुटबाल संघ के तत्वावधान में आयोजित जिला स्तरीय सीनियर रग्बी खेल का चयन ट्रायल शुरू किया गया था. जिसमें 10 मार्च से 13 मार्च तक खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया गया.
आयोजक सचिव नितिन तिवारी ने बताया कि राजस्थान रग्बी संघ की ओर से आयोजित राज्य स्तरीय सीनियर रग्बी प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने भाग लिया. वहीं, कोरोना को देखते हुए कोविड गाइडलाइन की पालना करते हुए जिला स्तरीय रग्बी प्रतियोगिता न करवा कर उसके जगह पर चयन ट्रायल रखी गयी. जिसमें राजस्थान रग्बी संघ के पर्यवेक्षक राजेश पूनिया और राजस्थान रग्बी संघ के सचिव कुलदीप सिंह राजावत के निर्देशन में चयन ट्रायल आयोजित की गई.