राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सुरक्षा गार्डों का 13 माह से पैसा नहीं मिला, भुगतान की मांग को लेकर कलेक्टर को दिया ज्ञापन

राजसमंद जिले की खमनोर पंचायत समिति क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में कार्यरत राजीव गांधी सेवा केंद्रों के सुरक्षा गार्डों को लंबे समय से वेतन नहीं मिलने का मामला सामने आया हैं. सुरक्षा गार्डों ने बताया कि वह लोग लम्बे समय से परेशान है. इन सुरक्षा गार्डों ने शुक्रवार को जिला कलेक्ट्रेट परिसर का रुख किया.

राजसमंद समाचार, खमनोर पंचायत समिति, राजसमंद राजीव गांधी सेवा केंद्र, राजसमंद सुरक्षा गार्डों, rajsamand news, khamanor panchayat samiti, rajsamand rajiv gandhi service center, rajsamand security guards

By

Published : Oct 11, 2019, 2:04 PM IST

राजसमंद. जिले की खमनोर पंचायत समिति क्षेत्र के ग्राम पंचायतों में कार्यरत राजीव गांधी सेवा केंद्रों के सुरक्षा गार्डों को लंबे समय से वेतन नहीं मिलने का मामला सामने आया हैं. इन सुरक्षा गार्डों ने शुक्रवार को जिला कलेक्ट्रेट का रुख किया और जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल को अपनी व्यथा सुनाते हुए ज्ञापन सौंपा.

सुरक्षा गार्डों ने वेतन भुगतान की मांग को लेकर दिया ज्ञापन

ज्ञापन में बताया कि पिछले 13 महीनों से खमनोर पंचायत समिति क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में कार्यरत राजीव गांधी सेवा केंद्रों के सुरक्षा गार्डों को 13 महीनों से पैसा नहीं मिल पा रहा है. जिसके कारण घर-परिवार चलाने में खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर से गुहार लगाई कि वे इस समस्या से उन्हें जल्द राहत दिलाएं.

यह भी पढ़ें- सांसद दीया कुमारी ने की अधिकारियों के साथ बैठक...केंद्र सरकार की योजनाओं को प्रभावी तरीके से लागू करने के दिए निर्देश

वहीं जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने बताया कि राजीव गांधी सेवा केंद्र पर लगे कुछ गार्डों का पैसा नहीं मिलने का मामला सामने आया था. जिस पर जांच रिपोर्ट मंगवाई गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details