राजसमंद. जिले की खमनोर पंचायत समिति क्षेत्र के ग्राम पंचायतों में कार्यरत राजीव गांधी सेवा केंद्रों के सुरक्षा गार्डों को लंबे समय से वेतन नहीं मिलने का मामला सामने आया हैं. इन सुरक्षा गार्डों ने शुक्रवार को जिला कलेक्ट्रेट का रुख किया और जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल को अपनी व्यथा सुनाते हुए ज्ञापन सौंपा.
ज्ञापन में बताया कि पिछले 13 महीनों से खमनोर पंचायत समिति क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में कार्यरत राजीव गांधी सेवा केंद्रों के सुरक्षा गार्डों को 13 महीनों से पैसा नहीं मिल पा रहा है. जिसके कारण घर-परिवार चलाने में खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर से गुहार लगाई कि वे इस समस्या से उन्हें जल्द राहत दिलाएं.