राजसमंद. मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता (Miss World 2019) में भाग लेने के बाद पहली बार अपने पैतृक गांव आईडाणा पहुंची मिस इंडिया सुमन राव का गांव वासियों ने गर्मजोशी से स्वागत किया. इसी बीच सुमन राव ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में अपने अनुभव साझा किए.
सुमन राव ने ईटीवी भारत के साथ Exclusive बातचीत में शेयर किए मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता के अनुभव उन्होंने बताया कि मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में मेरा अनुभव बहुत अच्छा रहा. इस प्रतियोगिता के कारण मुझे पहली बार भारत से लंदन जाने का मौका मिला. वह भी मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में. सुमन राव ने बताया कि यह विदेश में उनकी पहली यात्रा थी. जहां उन्होंने विश्वस्तरीय प्रतियोगिता में भाग्य आजमाया.
उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता के कारण मुझे मेरा प्रोजेक्ट विश्व मंच पर रखने का मौका मिला. उस प्रोजेक्ट को पूरी दुनिया ने सुना और समझने की कोशिश की. सुमन राव ने कहा कि अब तक का पूरा सफर रोमांचक रहा है.
पढ़ेंःमिस वर्ल्ड 2019 की रनर अप सुमन राव ने खोला राज, एक्टिंग की दुनिया में रखेंगी कदम?
लड़कियों के साथ अत्याचारों से दुख होता है : सुमन राव
सुमन राव ने कहा कि हमारे देश में लड़कियों के साथ हो रही बलात्कार की घटनाओं को जब वे सुनती हैं तो मन को बड़ा दुख होता है. उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाओं को लेकर हमें अपना माइंडसेट बदलने की जरूरत है. वे कहती हैं कि बचपन से ही लड़का और लड़की में किसी प्रकार का अंतर नहीं होना चाहिए. परिवार में बचपन से ही सिखाना चाहिए कि कैसे महिलाओं की इज्जत करते हैं. उन्होंने कहा कि निर्भया जैसे मामलों में जल्द निर्णय होना चाहिए.
पढ़ेंःजयपुर पहुंची मिस वर्ल्ड एशिया सुमन राव, कहा- बॉलीवुड में ऑडिशन की करूंगी तैयारी
गौरतलब है कि राजसमंद जिले के एक छोटे से गांव आईडाणा की रहने वाली सुमन राव मिस इंडिया 2019 (Miss India 2019) का खिताब भी जीत चुकी हैं. मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व मिस इंडिया 2019 सुमन राव ने किया. इस प्रतियोगिता में दुनिया की कुल 117 सुंदरियों ने हिस्सा लिया था.