राजसमंद.पूर्व प्रधानमंत्री भारत रतन अटल बिहारी वाजपेयी की दूसरी पुण्यतिथि देश भर में मनाई जा रही है. ऐसे में राजसमंद में रविवार को अटल बिहारी प्रशंसक क्लब की ओर से उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया.
क्लब के अध्यक्ष भूपेंद्र पालीवाल के नेतृत्व में कार्यकर्ता और सदस्यों ने पुष्पांजलि अर्पित कर भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी को पुष्पांजलि अर्पित की. इस दौरान पालीवाल ने बताया कि अटल जी हमारे बीच में नहीं है, लेकिन उनके विचार, उनके आदर्श, उनका व्यक्तित्व हमारे दिलों-दिमाग में सदैव विद्यमान है.
उन्होंने बताया कि अटल जी उस व्यक्तित्व का नाम है, जिनमें सहजता-सरलता थी. इस अवसर पर अटल बिहारी वाजपेयी की कविताओं का क्लब के सदस्यों द्वारा वाचन किया गया. क्लब के उपाध्यक्ष भेरु नंदवाना ने इस अवसर पर अटल जी के व्यक्तित्व के बारे में उनके जीवन के बारे में प्रकाश डाला.
पढ़ेंःस्वभाव की सरलता ने पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी को बनाया खास
वहीं महासचिव चतुर्भुज कुमावत ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम सभी लोगों को अटल जी की जीवन व्यक्तित्व को देखते हुए उनसे जुड़ी हुई छोटी-छोटी बातों को अपने जीवन में समाहित करना चाहिए. बता दें कि अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि के अवसर पर प्रदेश में कई जगह अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं.