राजसमंद. जिले में बुधवार को कोरोना को लेकर राहत की खबर आई है. नाथद्वारा में दूसरे कोरोना संक्रमित युवक की अब रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जिसके बाद जिले में 3 कोरोना पॉजिटिव मरीज रह गए हैं.
इससे पहले करौली गांव में मिले पहले कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट पहले ही नेगेटिव आ चुकी है. जिले में अब कुल 5 में से 3 कोरोना पॉजिटिव रह गए हैं. अब तक कुल 1039 सैंपल लेकर आरएनटी मेडिकल कॉलेज में जांच के लिए भिजवाए गए हैं. जिनमें से 970 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं पांच लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली थी. इनमें से दो कोरोना संक्रमित ठीक हो चुके हैं. चिकित्सा विभाग लगातार स्क्रीनिंग के काम में जुटा हुआ है.