राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण करने पहुंचे SDM - rajsamand news

राजसमंद एसडीएम सुशील कुमार ने क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने लोगों को भरोसा दियाला कि समय सीमा पूरी होने पर उन्हें घर भेज दिया जाएगा. साथ ही इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

राजसमंद न्यूज, rajsamand news
क्वारेंटाइन सेंटर का एसडीएम ने किया निरीक्षण

By

Published : Apr 16, 2020, 11:46 PM IST

राजसमंद.राजसमंद एसडीएम ने गुरुवार को जिले में स्थापित क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कार्यरत स्टाफ से क्वॉरेंटाइन किए गए लोगों का ध्यान रखने के निर्देश दिए.

एसडीएम सुशील कुमार ने बताया कि राजसमंद मुख्यालय पर स्थापित नवोदय विद्यालय के क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया गया. इस दौरान सेंटर में 50 से अधिक लोग मौजूद थे, इसमें से कुछ लोग राजसमंद के हैं, तो वहीं कुछ लोग बाहरी हैं.

पढ़ें:COVID-19: रामगंज से बुजुर्ग और बीमार की शिफ्टिंग, इलाके को 13 जोन में बांटकर किया सील

वहीं एसडीएम ने वहां रह रहे लोगों से हालचाल जाना और भोजन समेत अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस सेंटर में 14 महिला और कुछ बच्चे भी शामिल हैं. वहीं वहां कार्यरत कर्मियों से एसडीएम ने इन लोगों की दिनचर्या के बारे में जानकारी ली. वहीं लोगों ने अपनी समस्याओं से एसडीएम को अवगत भी कराया.

पढ़ें:VC में बोले गहलोत- रोजाना होंगे 10 हजार Corona test, क्वॉरेंटाइन का मतलब यह नहीं कि उन्हें जबरन कहीं ले जाया जाएगा

एसडीएम ने बताया कि वहां मौजूद लोगों को सुबह और शाम चाय-भोजन की व्यवस्था की गई है. जबकि, रहने के लिए पर्याप्त कमरों की व्यवस्था है. सभी लोगों को अलग-अलग रखा गया है, जिससे की सावधानी बरती जा सके.

एसडीएम ने लोगों को विश्वास दिलाया कि क्वॉरेंटाइन की समय सीमा समाप्त होने के बाद वहां मौजूद लोगों को वापस घर भेज दिया जाएगा. एहतियात के तौर पर यहां रखा गया है. इस दौरान उनके साथ पुलिस उपाधीक्षक गोपाल सिंह भाटी, नगर परिषद आयुक्त जनार्दन शर्मा, तहसीलदार और अन्य कार्मिक भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details