राजसमंद. सरकार की ओर से जारी आदेशानुसार कोरोना काल के लम्बे समय बाद नाथद्वारा नगर में सोमवार से कक्षा 9 से 12 तक के बच्चों के लिए स्कूल खुल गए हैं. स्थानीय नई हवेली स्कूल के प्रधानाचार्य राजेश्वर त्रिपाठी ने बताया कि ये बड़े ही हर्ष का विषय है. इस पल का इंतेजार शिक्षकों और विद्यार्थियों को कब से था. स्कूलों में कोरोना गाइडलाइन की पालना की जा रही है. कक्षा को सैनिटाइज किया गया है और 50 प्रतिशत बच्चों को ही स्कूल बुलाया गया है.
स्कूल आने वाले बच्चों को पीने के लिए पानी की बोतल अपने साथ लानी होगी. बच्चो और शिक्षकों को मॉस्क लगाना अनिवार्य है. कक्षा में भी बच्चों को बैठने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग की पालना के साथ सीट नम्बर अलॉट किए गए हैं. बच्चे अपना लंच किसी अन्य बच्चे के साथ साझा नहीं करेंगे और स्क्रीनिंग के बाद ही बच्चों को स्कूल में प्रवेश दिया जा रहा है.
इसके अलावा स्कूलों में मॉस्क, सैनिटाइजर, साबुन आदि की व्यवस्था की गई है. सरकार और शिक्षा विभाग के आदेशानुसार क्षेत्र के सभी स्कूलों में कोरोना गाइडलाइन की पालना की जा रही है. वहीं पहले दिन स्कूल पहुंच कर सभी छात्र छात्राएं काफी खुश दिखाई दिए.
इस दौरान कक्षा 12वीं की छात्रा कोमल कितावत ने बताया कि लंबे समय बाद स्कूल पहुंच कर काफी अच्छा महसूस हुआ. गाइडलाइन के अनुसार उन्हें हाथ धुलवाए गए, थर्मल स्क्रिनिग की गई और दूर दूर बैठाया गया पर अब पहले की तरह पढ़ाई हो रही है, जो ऑनलाइन माध्यम से नहीं हो पा रही थी. इस बात से वे खुश है.
सड़क सुरक्षा समारोह का शुभारंभ
राज्य सरकार की ओर से सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाने और सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से सड़क सुरक्षा सप्ताह के स्थान पर इस बार 18 जनवरी से 17 फरवरी तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2021 का "सड़क सुरक्षा - जीवन रक्षा" की थीम पर जिला कलेक्टर अरविन्द कुमार पोसवाल और जिला पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण ने सोमवार को जिला परिवहन कार्यालय में सड़क सुरक्षा समारोह का शुभारंभ किया.
इस अवसर पर उन्होंने सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता की शपथ भी दिलवाई और इसके साथ ही दुपहिया वाहन रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान सड़क सुरक्षा संबंधी जागरूकता की 7 दिवसीय प्रदर्शनी का शुभारंभ भी जिला कलेक्टर की ओर से किया गया. साथ ही उन्होंने परिवहन कार्यालय का अवलोकन और निरीक्षण भी किया और जानकारी ली.
जिला परिवहन अधिकारी अनिल पांड्या ने अभियान के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि इस एक माह चलने वाले कार्यक्रम में आमजन में वाहन यातायात में नियमों की पालना और सुरक्षा के लिए अनेक गतिविधियां आयोजित की जाएगी. उन्होंने बताया कि परिवहन विभाग की ओर से सड़क सुरक्षा जागरूकता के लिए पूरे महीने विभिन्न कार्यक्रम किए जाए गए जिनमें