राजसमंद. कोरोना काल में पिछले 11 महीनों से स्कूलों में शैक्षणिक गतिविधियां बंद की हुई थी, जिसका मुख्य उद्देश्य बच्चों को कोविड महामारी से बचाना था. अब कोविड-19 का प्रकोप कम होने और टीकाकरण शुरू होने के साथ ही लोगों में अब महामारी को लेकर थोड़ा डर कम होने लगा है. ऐसे में अब सरकार ने कक्षा 6 से 8 तक की कक्षाओं को भी सुचारू रूप से संचालित करने का फैसला किया है.
इसी कड़ी में सोमवार को पहले दिन स्कूल खुले तो नौनिहाल भी खुशी-खुशी स्कूल की ओर चहल कदमी करते नजर आए. हालांकि इस दौरान स्कूलों में सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजर और मास्क का विशेष ध्यान रखा गया. स्कूल संचालकों ने बताया कि राज्य सरकार की गाइडलाइन के अनुसार ही स्कूल में कक्षाएं संचालित की जा रही है.