राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

road accident in rajsamand: रोडवेज बस की चपेट में आने से स्कूली छात्रा की मौत, भाई हुआ गंभीर घायल - etv bharat rajasthan news

राजसमंद जिले के दिवेर थाना इलाके में नेशनल हाईवे 8 पर अनियंत्रित रोडवेज बस ने बाइक को चपेट में (road accident in rajsamand) ले लिया. हादसे में एक स्कूली छात्रा की मौत हो गई. वहीं उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया है.

School girl dies in road accident in Rajsamand
रोडवेड बस की चपेट में आने से स्कूली छात्रा की मौत

By

Published : Dec 15, 2021, 10:20 PM IST

देवगढ़(राजसमंद). जिले के दिवेर थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे-8 पर मोटा का गुड़ा के पास एक अनियंत्रित रोडवेज बस ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार एक स्कूली छात्रा (School girl dies in road accident in Rajsamand) की मौत हो गई. वहीं भाई गंभीर रूप से घायल हो गया.

दिवेर थाना प्रभारी ने बताया कि बुधवार को उदयपुर से देवगढ़ जा रही रोडवेज बस ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार दसवीं कक्षा की डिंपल पुत्री ज्ञानसिंह निवासी खीमा खेड़ी की मौत हो गई. वहीं मृतका का चचेरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया.

पढ़ें.पेंट की बिल्टी की आड़ में अवैध शराब तस्करी, 60 लाख की 597 पेटियां बरामद

ग्रामीणों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची दिवेर पुलिस ने दोनों घायलों को देवगढ़ अस्पताल में पहुंचाया. जहां स्कूली छात्रा को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं घायल को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है. साथ ही पुलिस ने रोडवेज बस को जब्त कर चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस ने छात्रा के शव को मोर्चरी में रखवाया है. गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details