राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंदः 33 ग्राम पंचायतों के सरपंचों को किया गया सम्मानित... - ब्लॉक के सरपंचों को सम्मानित

राजसमंद में कोरोना काल में उल्लेखनीय कार्य करने पर बुधवार को ब्लॉक के सरपंचों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के प्रारंभ में विकास अधिकारी भुवनेश्वर सिंह चौहान ने स्वागत भाषण दिया. जिसके बाद जिले के सभी 33 पंचायत के कर्मवीर सरपंचकों को सम्मानित किया गया.

सरपंचों को किया गया सम्मानित, Sarpanches honored
सरपंचों को किया गया सम्मानित

By

Published : Jul 15, 2020, 12:51 PM IST

राजसमंद. वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के इस दौर में बाहर से आने वाले प्रवासियों और क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करने पर बुधवार को राजसमंद ब्लॉक के सरपंचों को सम्मानित किया गया है.

अतिरिक्त जिला कलेक्टर राकेश कुमार ने बताया कि पीड़ित मानवता की सेवा संसार में सबसे बड़ा धर्म है और वर्तमान कोरोना काल में जिले के जनप्रतिनिधियों ने अपनी कार्यक्षमताओं से बढ़कर जो कार्य किया है, वह पूरे राज्य में एक प्रेरक उदाहरण है. अतिरिक्त जिला कलेक्टर राकेश कुमार ने शहर के गांधी सेवा सदन में आयोजित ब्लॉक स्तरीय सरपंच सम्मान समारोह में यह बात कही.

पढ़ेंः सचिन पायलट के बगावती सुर के बाद मंगलवार को 'वेट एंड वॉच' की मुद्रा में दिखी BJP, देखिए क्या कुछ हुआ दिन भर

उन्होंने कहा कि उदयपुर संभाग में सर्वाधिक प्रवासी राजसमंद जिले में थे और प्रवासियों के प्रबंधन में हमारे जिले के सरपंचों ने बेहतरीन कार्य करते हुए सच्चे कर्मवीर की भूमिका का निर्वाह किया है.

कार्यक्रम के अध्यक्ष उपखंड अधिकारी सुशील कुमार ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान सरपंचों द्वारा प्रवासी प्रबंधन स्कूल क्वॉरेंटाइन व्यवस्था, नरेगा के माध्यम से 18 हजार से अधिक परिवारों को रोजगार उपलब्ध कराने में बेहतरीन सहयोग किया है.

पढ़ेंःमुख्यमंत्री निवास पर बैठक खत्म, होटल के लिए रवाना हुए सभी मंत्री, डोटासरा ने दिखाया Victory Sign

कार्यक्रम के प्रारंभ में विकास अधिकारी भुवनेश्वर सिंह चौहान ने स्वागत उद्बोधन दिया. इस अवसर पर पंचायत समिति राजसमंद के सभी 33 पंचायत के कर्मवीर सरपंचकों को सम्मानित किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details