देवगढ़ (राजसमन्द). जिले में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ संदेश देने के लिए रविवार को संकल्प रथ निकाली गई. यह रथ महिला अधिकारिता विभाग राजसमंद और भारत सरकार के नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में निकाली गई. संकल्प रथ जिले के देवगढ, भीम विधानसभा क्षेत्र की 60 ग्राम पंचायतों के गाँव-गाँव में पहुँच कर ग्रामीणों को संदेश दे रहा है.
इस अभियान की शुरूआत 6 दिसंबर को जिला मुख्यालय राजसमंद से हुई थी. मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजसमंद निसाषा गुप्ता, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश गुप्ता, महिला अधिकारीता सहायक निदेशक राजसमंद रश्मि कौशिक, नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा अधिकारी पवन घोसलिया ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था .
यह रथ अभी तक राजसमंद, भीम और देवगढ़ के 60 ग्राम पंचायतों के विभिन्न गांवो में पहुँच चुका है. आने वाले दिनों में आमेट, कुम्भलगढ़, नाथद्वारा विधानसभा क्षेत्र में पहुँच कर लोगों को बेटी की शिक्षा, सुरक्षा और स्वच्छता का संकल्प दिलायेगा.
पढ़ें-राजसमन्द जिला कारागार में कैदियों को बांटे गए मास्क
मण्डल संरक्षक भावना पालीवाल ने बेटी बचाओ बेटी पढाओ का संदेश देते हुए कहा कि हर बेटी के भाग्य मे पिता होता है पर हर पिता के भाग्य मे बेटी नहीं होती. इसी उद्देश्य के लेकर जागरूकता प्रदान की जा रही है. जैसे-जैसे रथ आगे बढ़ रहा है, कई सामाजिक संस्थाएं और युवा जुडते जा रहे हैं. जिले मे यह अभियान दो महीनो तक चलेगा.
बेटी बचाओ संकल्प रथ क्या
महिला अधिकारिता और कॅरियर महिला मण्डल की पहल पर एक मोबाइल वैन बनाई गई है. जिसमें एक एलईडी लगी है. जो मूवी क्लिप के माध्यम से बाल विवाह, कन्या भ्रूण हत्या सहित कई सामाजिक बुराइयों के लिए जागरूकता का संदेश दिया जा रहा है. वहीं महिला गरिमा हेल्पलाइन के पोस्टर जिसमें जिले के सभी थानों के संपर्क सूत्र हैं वो बांटे जा रहे हैं.
साथ ही मासिक धर्म से संबन्धित पुस्तिका कई प्रकाशन सामग्री और सेनेटरी पैड़ बांटे जा रहे हैं. यही नहीं कई जगह से बेटी बचाओ संकल्प रथ की ओर से ऊनी वस्त्र इकट्ठे कर जरूरत मंदो को वितरित किए जा रहे हैं. इस दौरान माइक के माध्यम से गली, मोहल्ले, ढाणी, गाँव और नगर मे बेटी बचाओ के नारो और सामाजिक संदेशों से अलख जगाई जा रही है.