देवगढ़ (राजसमंद). क्षेत्र में रग्बी फुटबाल संघ की ओर से राज्य स्तरीय सीनियर रग्बी प्रतियोगिता के लिए चयन ट्राइल में देवगढ़ के राजीव गांधी खेल स्टेडियम में रविवार को संभावित खिलाड़ियों का प्रशिक्षण शिविर शुरू किया गया.
इस दौरान आयोजन सचिव नितिन तिवारी ने बताया कि 13 मार्च से 14 मार्च को आयोजित चयन ट्राइल में चयनित किए गए. जिले के संभावित खिलाड़ियों का प्रशिक्षण शिविर रखा गया है. इन संभावित खिलाड़ियों में से राजसमन्द जिले की रग्बी टीम का चयन किया जाएगा, जोकि 27 मार्च से जयपुर में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय सीनियर रग्बी प्रतियोगिता में राजसमन्द जिले का प्रतिनिधित्व करेगी.
संयुक्त सचिव राजेन्द्र सुथार के अनुसार प्रथम बार राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग ले रही राजसमन्द जिले की टीम के 5 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में दक्ष प्रशिक्षक खिलाड़ियो को रग्बी खेल का प्रशिक्षण देवगढ़ के राजीव गांधी स्टेडियम में देंगे. जिसमे टीम वर्क से खेलने, वार्म उप, वन तो वन पास, डोज देकर बाल को पास करना सिखाया जाएगा.
पढ़ें-Political Special : सुजानगढ़ सीट पर वंशवाद से किसे मिलेगा लाभ ? जानें उपचुनाव का पूरा गणित
प्रशिक्षण के माध्यम से जिले की बेहतर और संतुलित टीम बनाई जाएगी, जो राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए अच्छा प्रदर्शन करे. इस हेतु संघ केसरंक्षक पंकज कोठारी, अध्यक्ष जय सिंह चुंडावत, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज भारद्वाज, उपाध्यक्ष अजय नारानिया, अनिल जीनगर,कोषाध्यक्ष कुलदीप जोशी,मीठा लाल, विनीत वेद, अभिषेक मनिहार, अभिषेक जोशी, अरविंद वैष्णव कुंज बिहारी जोशी, चंद्र शेखर वैष्णव सहित कई खेल प्रेमी अपना सहयोग दे रहे हैं.