राजसमंद. जिले के देवगढ़ उपखंड मुख्यालय पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ देवगढ़ के विशेष प्रशिक्षित स्वयंसेवकों ने घोष वादन के साथ विशाल पथ संचलन निकाला. इस पथ संचलन का क्षेत्रवासियों ने जोरदार स्वागत किया.
संचलन करणी माता मेला मैदान स्थित राष्ट्रीय उच्च माध्यमिक विद्यालय से शरू हुआ, जो मुख्य मार्गों से होता हुआ विद्या निकेतन विद्यालय में संपन्न हुआ. संचलन में सभी स्वयंसेवक संघ कदम से कदम मिला कर चल रहे थे. नगरवासियों ने पथ संचलन के अभिनंदन के लिए स्वागत द्वार लगाया.