राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंद: आंख में मिर्ची झोंककर बाइक सवार से युवक से लूटपाट

राजसमंद में दो बाइक सवार बदमाशों ने एक बाइक सवार युवक के साथ लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया. बदमाश युवक के पास से नगदी और मोबाइल सहित अन्य सामान लेकर फरार हो गए. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का मुआयना किया. फिलहाल मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश जारी है.

राजसमंद न्यूज, राजस्थान न्यूज, rajasmand news, rajasthan news
बाइक सवार युवक के साथ लूटपाट, नकदी सहित कई सामान लेकर चोर फरार

By

Published : Aug 3, 2020, 8:22 PM IST

देवगढ़ (राजसमंद). जिले के देवगढ़ थाना क्षेत्र में सोमवार को बदमाशों ने बाइक सवार युवक के साथ जमकर लूटपाट की है. चोरों ने युवक के आंख में मिर्ची पाउडर डालकर नकदी सहित मोबाइल फोन व अन्य सामान लूट कर फरार हो गए. इसके बाद पीड़ित ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

क्या है पूरा मामला…

देवगढ़ थाना प्रभारी नेनालाल सालवी ने बताया कि भीलवाड़ा जिले के रायपुर थाना क्षेत्र के कलाल खेड़ी निवासी समुंदर योगी व एक अन्य युवक बाइक से देवगढ़ रायपुर वाया कुंदवा पारडी मार्ग से देवगढ़ आ रहे थे.

इसी दौरान देवगढ़ थाना क्षेत्र के सालिया खेड़ा गांव के पास अज्ञात बाइक सवार चोरों ने बीच सड़क पर बाइक रुकवाकर युवकों पर हमला शुरू कर दिया. इसके बाद बदमाशों ने युवक के आंख में मिर्ची डालकर युवक के साथ मारपीट करने लगे, तभी एक युवक मौके पर फरार हो गया.

पढ़ें:भरतपुरः कामां में नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला, परिजनों ने पुलिस पर लगाया आरोप

जांच में जुटी पुलिस…

पीड़ित युवक ने किसी तरह देवगढ़ थाने पहुंचकर पुलिस को इस मामले के बारे में जानकारी दी. इसके बाद पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल का जायजा लिया. इसके बाद आस-पास के लगने वाले सभी थानों पर नाकाबंदी करवाई गई. साथ ही वहां आस-पास के पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे से फुटेज निकाले जा रहे हैं. लेकिन अभी तक कोई भी सुराग हाथ नहीं लग पाया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details