राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंदः NH 8 पर कार और बाइक की भिड़ंत, 1 की मौत तीन घायल - राजसमंद में सड़क हादसा

राजसमंद के नेशनल हाईवे 8 मंगलवार को कार और बाइक की आमने सामने जोरदार भिड़ंत हो गई. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक महिला सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों का उपचार जारी है.

rajsamand news, राजसमंद की न्यूज, राजसमंद में सड़क हादसा, Road accident in Rajsamand
एनएच 8 सड़क हादसा

By

Published : Feb 4, 2020, 3:30 PM IST

राजसमंद.जिले के नेशनल हाईवे 8 पर भीम थाना क्षेत्र के शंकरगढ़ चौराहे के पास मंगलवार को कार और बाइक की आमने सामने जोरदार भिड़ंत हो गई. जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक महिला सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

एनएच 8 सड़क हादसा

पुलिस सूत्रों के अनुसार शंकरगढ़ चौराहे के पास भीम से कामलीघाट की ओर जा रहे बाइक की कामलीघाट की ओर से आ रही कार से जोरदार भिड़ंत हो गई. हादसे में बाघाना के उपसरपंच नाथू सिंह पिता देवी सिंह निवासी दिवेर थाना क्षेत्र की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.

पढ़ेंः 'जो वंदे मातरम् बोलेगा, वही इस देश में रहेगा'

वहीं बाइक पर सवार शंकर सिंह पिता हजारी सिंह रावत निवासी भीम थाना क्षेत्र, इनकी पत्नी निर्मला देवी पत्नी शंकर सिंह और कार में सवार रघुवीर सिंह पिता समंदर सिंह झज्जर हरियाणा गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनकों ग्रामीणों ने 108 की सहायता से भीम अस्पताल पहुंचाया.

पढ़ेंः सांसद दीया कुमारी ने की केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से चर्चा, जल्द शुरू होगा ब्यावर-गोमती फोरलेन का कार्य

जहां हालत ज्यादा गंभीर होने से तीनों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है. भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए. वहीं घटना की सूचना घायलों के परिजनों को दे दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details