राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Road Accident in Rajsamand: बेकाबू ट्रेलर ने कार को मारी टक्कर, 2 की मौत...8 घायल - राजसमंद के देवगढ़ में सड़क हादसा

राजसमंद के भीम थाना क्षेत्र में रविवार देर रात हुए सड़क हादसे (Road Accident in Rajsamand) में दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई. साथ ही 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Road Accident in Rajsamand
Road Accident in Rajsamand

By

Published : Mar 14, 2022, 9:11 AM IST

Updated : Mar 14, 2022, 9:51 AM IST

देवगढ़ (राजसमंद). जिले के भीम थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे आठ पर रविवार देर रात एक सड़क हादसा (Road Accident in Rajsamand) हुआ. हादसे में दो महिलाओं की दर्दनाक मौत हो गई और 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया. साथ ही सभी घायलों को एंबुलेंस की सहायता से भीम अस्पताल पहुंचाया. घटना के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया.

भीम थाना पुलिस ने बताया कि रविवार रात को जवाजा ब्यावर से मायरा समारोह में शामिल होकर लौट रहे कार को एक बेकाबू ट्रेलर ने टक्कर मार दी. हादसे में गीता देवी पत्नी रणजीत सिंह और राधा देवी (48) पत्नी तेजसिंह निवासी ठिकरवास आसन की मौके पर ही मौत हो गई. साथ ही घटना में करीब 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को भीम अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है. पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर भीम अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा.

पढ़ें- रामगंजमंडी में रोड एक्सीडेंट के बाद विवाद में दो युवकों की हत्या, एक गंभीर घायल

जानकारी के अनुसार सभी लोग ठिकरवास खुर्द से मायरा लेकर जवाजा ब्यावर गए थे. लेकिन वापस आते समय गांव से कुछ ही किलोमीटर आगे हादसे (Road Accident in Rajsamand) का शिकार हो गए. घटना की सूचना पर बड़ी संख्या में ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए. इससे मौके पर जाम लग गई. पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद जाम खुलवाया. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Last Updated : Mar 14, 2022, 9:51 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details