राजसमंद. जिले के देवगढ़ नगर के मांडवाड़ा मार्ग पर एक गीली मिट्टी से भरी बेकाबू ट्रैक्टर-ट्रॉली ने सामने से आ रही बाइक को अपनी चपेट में ले लिया. इसके बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई. जिसमें ट्रैक्टर-ट्रॉली के नीचे दबने से एक डिस्कॉम कर्मचारी की मौत हो गई. जबकि दूसरा कर्मचारी गंभीर घायल हो गया. इस दुर्घटना की सूचना पर देवगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और घायल और मृतक को लोगों की मदद से 108 एंबुलेंस के जरिए देवगढ़ सीएचसी लेकर पहुंचे.
बेकाबू ट्रैक्टर ने ली एक कर्मचारी की जान, दूसरा गंभीर घायल हालत में भीलवाड़ा रैफर - राजसमंद में हादसा
राजसमंद जिले में शुक्रवार को हुए एक सड़क हादसे में डिस्कॉम के एक कर्मचारी की मौत हो गई. जबकि दूसरा व्यक्ति घायल हो गया. घायल को लेकर देवगढ़ अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां उसका प्राथमिक उपचार उसकी हालत गंभीर होने पर उसे भीलवाड़ा के लिए रैफर कर दिया गया.
जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर घायल एक व्यक्ति को भीलवाड़ा के लिए रैफर कर दिया गया. वहीं मृतक के शव को हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया गया है. जानकारी के अनुसार मांड्वाड़ा की तरफ से गीली मिट्टी भरकर एक चालक ट्रैक्टर-ट्रॉली को तेज गति और लापरवाही से चलाते हुए आ रहा था.
तभी हीर बंगला दरगाह के सामने मोड़ पर सामने से आ रही एक बाइक को अपनी चपेट में लेते हुए ट्रॉली पलट गई. वहीं ट्रॉली और गीली मिट्टी के नीचे दबने से देवगढ़ डिस्कॉम में कार्यरत देवगढ़ निवासी अर्जुन सिंह पुत्र नाथूसिंह पंवार की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं छापली निवासी राम सिंह पुत्र भैरुसिंह रावत घायल हो गए. वहीं हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया.