राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Road Accident In Rajsamand : अनियंत्रित होकर पलटी कार, हादसे में कांग्रेस कार्यकर्ता समेत दो की मौत... - Rajsamand Latest News

राजसमंद जिले के देवगढ़ थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात हुए सड़क हादसे (Road Accident In Rajsamand) में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. घटना सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पहुंच गई. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.

Road Accident In Rajsamand
राजसमंद में अनियंत्रित होकर पलटी कार

By

Published : Jan 30, 2022, 10:42 AM IST

राजसमंद. देवगढ़ थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे आठ पर कामली घाट चौराहे के पास देर रात हुए दर्दनाक सड़क हादसे (Road Accident In Rajsamand) में दो युवकों की मौत हो गई. देवगढ़ थाना प्रभारी शैतान सिंह नथावत ने बताया की देवगढ़ क्षेत्र के तीन युवक कार में सवार होकर देवगढ़ की और आ रहे थे. नेशनल हाईवे 8 पर कामली घाट चौराहे के पास कार अनियंत्रित होकर पलट गई.

हादसे में देवगढ़ निवासी पवन गुर्जर पिता शंकरलाल गुर्जर की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. राहगीरों की सूचना पर पहुंची देवगढ़ पुलिस ने घायल को एम्बुलेंस से देवगढ़ अस्पताल पहुंचाया. गम्भीर घायल युवक ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. दूसरे मृत युवक की पहचान दौलपुरा निवासी महेंद्र कुमार के रूप में हुई है.

पढ़ें: राजसमंद : सड़क हादसे में दो की मौत, एक घायल

घटना की जानकारी मिलने पर परिजन सहित बड़ी संख्या में नगरवासी देवगढ़ अस्पताल पहुंचे. बताया जा रहा है कि मृतक पवन गुर्जर कांग्रेस पार्टी का कार्यकर्ता था. लोगों को जब घटना के विषय में पता चला तो काफी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता अस्पताल पहुंच गए. घटना के बाद क्षेत्र में शोक की लहर छा गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details