देवगढ़ (राजसमंंद). राजसमंद और पाली जिले की सरहद पर स्थित देसूरी की नाल में बुधवार को सड़क हादसा (Major Road Accident) हो गया. देसूरी की नाल में बेकाबू बस पलटने से 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 35 से ज्यादा लोगों के घायल होने की सूचना है. हादसा बुधवार अल सुबह 5.30 बजे हुआ. दुर्घटना की सूचना मिलते ही चारभुजा थाना प्रभारी भवानीशंकर मय जाप्ता घटना स्थल पर पहुंच गए. पुलिस ने सभी घायलों को देसूरी, चारभुजा और राजसमंद के आरके जिला चिकित्सालय पहुंचाया.
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों मृतकों के शव को अपने कब्जे में लिया और चारभुजा सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया. पुलिस ने बताया कि बस यात्रियों से भरी हुई थी. ये सभी गढ़बोर में चारभुजानाथ के मंगला दर्शन किए और उसके बाद पाली जिले में भ्रमण पर जा रहे थे. इसी बीच यह हादसा हो गया. वहीं, घायल और मृतक कहां के हैं यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. फिलहाल, पुलिस और स्थानीय लोग राहत कार्य में जुटे हुए हैं.