राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंदः ड्राइवर की लापरवाही पड़ी भारी, बस पलटने से 12 यात्री घायल

जिले के राजपुरा मोड़ पर एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. जिसमें करीब 12 लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है की ड्राइवर की लापरवाही से ये हादसा हुआ. ड्राइवर फोन पर बात कर रहा था, तभी मोड़ आया और बस अनियंत्रित होकर पलट गई.

सड़क हादसे में 12 लोग घायल

By

Published : Jun 1, 2019, 11:24 PM IST

राजसमंद. जिले के आमेट थाना सर्कल के राजपुरा के मोड़ के पास एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई. जिसमें डेढ़ दर्जन यात्री घायल हो गए. वहीं, हादसे के दौरान यात्रियों में हड़बड़ी मच गई.

सड़क हादसे में 12 लोग घायल

यात्रियों ने बताया कि चालक की लापरवाही की वजह से वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई. चालक गाड़ी चलाते समय मोबाइल पर बात कर रहा था, इस वक्त यात्रियों ने उसे काफी बार समझाने की कोशिश भी की, लेकिन चालक फोन पर बात करता रहा. तब तक राजपुरा के मोड़ के पास बस अनियंत्रित होकर पलट गई. जिसमें करीब 12 लोग घायल हो गए. जबकि, इनमें 3 से 4 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है.

वहीं, सूचना पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई. मौके पर पहुंची सरदारगढ़ चौकी पुलिस ने घायलों को बाहर निकालकर कुछ यात्रियों को आमेट तो कुछ को इलाज के लिए एंबुलेंस की मदद से जिला चिकित्सालय ले गई. जबकि, मौके से चालक फरार हो गया. साथ ही पुलिस ने क्रेन बुलाकर बस को साइड में करवाया. बताया जा रहा है कि वाहन आमेट से सूरत की तरफ जा रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details