राजसमंद. जिले के भीम पंचायत समिति की बोरवास ग्राम पंचायत में चुनाव संपन्न करवाकर लौट रही पोलिंग पार्टी की बस मादा की बस्सी के पास हादसाग्रस्त हो गई. इस सड़क हादसे में आरओ की दर्दनाक मौत हो गई और दो पुलिस कर्मचारी बुरी तरह घायल हो गए. सूचना मिलते ही दिवेर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को देवगढ़ हॉस्पिटल पहुंचाया और मृतक के शव को मोर्चरी में रखवाया.
राजसमंदः मतदान करवाकर आ रही बस अनियंत्रित होकर खाई में गिरी, आरओ की मौत, 2 पुलिसकर्मी घायल
राजसमंद की भीम पंचायत समिति में मतदान करवाकर वापस जा रही मतदान टीम की बस सड़क हादसे का शिकार हो गई. जिससे बस में बैठे आरओ की दर्दनाक मौत हो गई और 2 पुलिसकर्मी बुरी तरह घायल हो गए. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया और मृतक का शव मोर्चरी में रखवाया.
पढ़ें- चुनाव ड्यूटी के दौरान सड़क हादसे में कांस्टेबल की मौत, पुलिस ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर
बता दें कि मादा की बस्सी के पास एक ट्रोले के अचानक ब्रेक लगाने से बस अनियंत्रित होकर खाई में उतर गई. जिस वजह से ये हादसा हुआ. हादसे में आरओ वीरवास निवासी व्याख्याता जगदीश चंद्र आमेटा पुत्र मदनलाल आमेटा की मौत हुई है. साथ ही गुर्जर थाना के कांस्टेबल जितेंद्र सिंह पुत्र वागाराम और किशनगढ़ निवासी हेड कांस्टेबल हनुमान पुत्र बंशीलाल घायल हो गए हैं. वहीं दोनों घायलों को देवगढ़ हॉस्पिटल पहुंचाया गया.