राजसमंद.70 साल बाद भी आज मेवाड़ विकास को मोहताज है. ऐसे में मेवाड़ को देखकर लगता नहीं है कि यहां के नेताओं ने राजस्थान की राजनीति में सर्वोच्च मुकाम हासिल करने के बावजूद भी यहां के विकास को प्राथमिकता दी हो. यह बात राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने शुक्रवार रात को राजसमंद जिला मुख्यालय पर कही.
बेनीवाल ने कांग्रेस और भाजपा पर साधा निशाना... अपने मेवाड़ दौरे के अंतिम चरण में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल शुक्रवार शाम को राजसमंद जिला मुख्यालय पहुंचे. यहां उन्होंने बीजेपी और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि 70 सालों बाद भी आज मेवाड़ विकास को तरस रहा है. यहां की सड़कें पेयजल व्यवस्था उद्योग धंधों की स्थिति को देखकर ऐसा नहीं लगता कि यहां के कई नेताओं ने राजस्थान की राजनीति में शीर्ष मुकाम हासिल किया है और अपनी अलग पहचान बनाई है. बेनीवाल ने दावा किया कि उनकी पार्टी किसान युवा और अंतिम तबके के व्यक्ति के लिए हमेशा संघर्ष करती रहेगी.
पढ़ें:रेगिस्तान की बदलेगी तस्वीर और तकदीर...रिफाइनरी का काम जोरों पर, 38 हजार करोड़ का टेंडर जारी
हनुमान बेनीवाल ने कहा कि दिल्ली में जब केंद्र सरकार तीनों कृषि कानून लेकर आई थी, तो उन्हें साजिश के तहत कोरोना पॉजिटिव बताकर लोकसभा के बाहर कर दिया था. इस मामले में आईसीएमआर ने उनसे माफी भी मांगी थी. बेनीवाल ने कहा कि राजस्थान में सबसे पहले विरोध किया था और उन्होंने केंद्र सरकार से समर्थन वापस लिया. बेनीवाल ने कहा कि किसान और जवान के लिए उनका संघर्ष हमेशा जारी रहेगा. बेनीवाल ने कहा कि जिस वक्त केंद्र सरकार तीनों कृषि कानून लेकर आई, यह व्यक्ति कानून के लिए नहीं बल्कि रोजगार गारंटी कानून के लिए जरूरी था. केंद्र सरकार को रोजगार गारंटी बिल लाने की जरूरत थी. वह इस मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार पर दबाव बनाएंगे.
आरएलपी सुप्रीमो ने कहा कि राजस्थान में बीजेपी और कांग्रेस ने 70 सालों तक मिल बांटकर राज किया है और दोनों ने राजस्थान को लूटा है. लेकिन, आरएलपी प्रदेश में तीसरा विकल्प बनेगी और दोनों को चुनौती देगी. बेनीवाल ने कहा कि तीनों के केंद्रीय कृषि बिलों के खिलाफ एनडीए से उत्तरी भारत में शिरोमणि अकाली दल और आरएलपी ने विरोध जताते हुए उनका साथ छोड़ दिया. बेनीवाल ने कहा कि कृषि कानून प्रदेश में देश और प्रदेश में बढ़ती महंगाई वैष्णव कानून बिगड़ती कानून व्यवस्था पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी को लेकर उप चुनाव के बाद जोधपुर की धरती से एक आंदोलन का आगाज करेंगे. हनुमान बेनीवाल ने यह साफ कर दिया है कि राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी चारों विधानसभा उपचुनाव में अपनी किस्मत आजमाएगी. बेनीवाल ने कहा कि वह जल्दी अपने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान करेंगे और राजस्थान में सुशासन कानून व्यवस्था रोजगार गारंटी जिस मुद्दों के साथ जनता के बीच में जाएंगे.