राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंद का 'आरके अस्पताल' लक्ष्य अवार्ड के लिए चयनित - लक्ष्य अवार्ड

जिले के आरके अस्पताल के लेबर रूम और मैटरनिटी ऑपरेशन थिएटर में बेहतर सुविधाओं के लिए, भारत सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय नई दिल्ली की तरफ से 'लक्ष्य अवार्ड' के लिए चयनित किया है. आपको बता दें कि इस अवार्ड के तहत आरके अस्पताल प्रबंधन को 3 लाख रुपए नगद और प्रमाण पत्र दिया जाएगा.

lakshya award,लक्ष्य अवार्ड , rajsamand RK hospital, राजसमंद आरके अस्पताल, राजसमंद समाचार, rajsamand news

By

Published : Sep 23, 2019, 11:56 AM IST

राजसमंद.आर के अस्पताल के पीएमओ डॉक्टर नरेंद्र कुमार पालीवाल ने बताया कि लक्ष्य योजना के तहत 'आरके अस्पताल' की लेबर रूम और मेटरनिटी ऑपरेशन थिएटर की जांच स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से चयनित टीम ने पिछली 30 और 31 जुलाई को किया था.

भारत सरकार ने आरके अस्पताल' को लक्ष्य अवार्ड से नवाजा

टीम ने जांच कर इसकी रिपोर्ट भारत सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय नई दिल्ली को पेश की थी. जिसके बाद अस्पताल में सफाई और अन्य सुविधा देखते हुए अस्पताल को भारत सरकार ने लेबर रूम और मेंटालिटी ऑपरेशन थिएटर में बेहतर सुविधा होने पर लक्ष्य अवार्ड के लिए चुना.

यह भी पढ़ें-राजसमंद के जिला मुख्यालय की कई सड़कों की हालत पस्त, आम राहगीर परेशान

आपको बता दें कि आर के अस्पताल में सफाई और अन्य सुविधाएं भी और सरकारी हॉस्पिटलों की तुलना में काफी अच्छी है. इसी कारण इस अस्पताल को कई अवार्ड से नवाजा जा चुका है. इस बार यह नया अवार्ड इसने अपने नाम किया है. इस अवार्ड के तहत आर के अस्पताल प्रबंधक को तीन लाख नगद और प्रमाण पत्र मिलेगा इसका कार्यक्रम तय किया जाना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details