नाथद्वारा (राजसमंद). भारतीय सिनेमा ने दो दिनों के अंदर अपने दो चमकते सितारों को खो दिया है. बुधवार को इरफान खान के बाद गुरुवार को दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर का भी निधन हो गया. नाथद्वारा से ऋषि कपूर और इरफान खान का खासा रिश्ता जुड़ा हुआ है. फिल्म अभिनेता ऋषि कपूर ने मिराज ग्रुप द्वारा आयोजित रामकथा (20120 में हिस्सा लिया था.
मिराज सनेमा की 'टेल मी ओ खुदा' में किया काम
पत्रकारों से मुलाकात के दौरान उन्होंने कहा था कि रामकथा में आना उनके अच्छे कर्मों का ही प्रतिफल रहा है. उन्होंने मिराज सिनेमा द्वारा निर्मित पहली फिल्म 'टेल मी ओ खुदा' 2011 में अभिनय भी किया था. इसके बाद से ही ऋषि कपूर मिराज समूह के CMD मदन पालीवाल से संपर्क में रहे. उनके पारिवारिक आयोजन में भी ऋषि कपूर सम्मिलित हुए थे.