राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

गांव की गोचर भूमि पर जल्द बनेगा खेल का मैदान- राजस्व मंत्री हरीश चौधरी - राजसमंद में खेल कुंभ का आयोजन

राजसमंद में शनिवार को खेल कुंभ का आयोजन हुआ. जहां राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने कहा कि राजीव गांधी सेवा केंद्र का निर्माण वर्तमान विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर सीपी जोशी की सोच है, इसी तर्ज पर प्रत्येक पटवार मंडल पर पटवार घरों का निर्माण करने की योजना तैयार की गई है.

Sports Kumbh organized in Rajsamand, राजसमंद में खेल कुंभ का आयोजन
राजसमंद में खेल कुंभ का आयोजन

By

Published : Jan 30, 2021, 1:09 PM IST

राजसमंद.जिले के रेलमगरा में शनिवार को राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने खेल कुंभ को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि राजीव गांधी सेवा केंद्र का निर्माण वर्तमान विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर सीपी जोशी की सोच है, इसी तर्ज पर प्रत्येक पटवार मंडल पर पटवार घरों का निर्माण करने की योजना तैयार की गई है.

राजसमंद में खेल कुंभ का आयोजन

इससे पहले समारोह में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी ने चिंता जाहिर करते हुए कहा था कि गांव में गोचर भूमि पर अतिक्रमण किया जा रहा है. ऐसे में बेकार पड़ी गोचर भूमि को खेल मैदान के लिए राजस्व विभाग की ओर से आवंटित कर दिया जाए, इससे ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे आने का मौका मिलेगा.

समारोह में डॉक्टर सीपी जोशी ने पैदल चाल की ओलंपिक प्रतियोगिता में चयनित हुई रेल मंगरा पंचायत समिति के बड़ा गांव के निवासी भावना जाट को 51000 की सहायता राशि प्रदान करने की घोषणा की. डॉक्टर सीपी जोशी के चिंता जाहिर करने पर समारोह के मुख्य अतिथि और प्रदेश सरकार में राजस्व मंत्री हरीश चौधरी कहा कि गोचर भूमि पर जल्द ही खेल मैदान बनाए जाएंगे. राज्य सरकार ने पिछले दिनों ही इस बारे में फैसला लिया है. इससे ग्रामीण प्रतिभाओं को ज्यादा सुविधाएं और मंच मिल पाएगा.

पढे़ं-जेके लोन अस्पताल में खोज का विषय बना 3 महीने का बच्चा...खून का रंग सफेद, कोलेस्ट्रॉल की मात्रा भी हाई

बता दें कि प्रदेश के गांव में हजारों बीघा गोचर भूमि बेकार पड़ी है, जिस पर अवांछित लोग अतिक्रमण कर लेते हैं. राज्य सरकार को नुकसान होता है. कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि इस फैसले के बाद गांव की सरकारी जमीन जहां बच पाएगी. वहीं खेलकूद प्रतिभाओं को भी मौका मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details