राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंद के लोगों को पसंद आ रही है खादी, प्रदर्शनी में दूसरे दिन भी खरीदारों की रही भीड़ - राजसमंद खादी प्रदर्शनी खबर

राजसमंद जिला मुख्यालय स्थित पुरानी कलेक्ट्री में गुरुवार को दूसरे दिन भी सात दिवसीय खादी और ग्रामोद्योग प्रदर्शनी में शहरवासी बढ़ चढ़कर खरीदारी कर रहे हैं. महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर बुधवार को शुरू हुई इस प्रदर्शनी में खादी की वस्तुओं को खरीदने के लिए शहरवासी खासी रुचि दिखा रहे हैं.

खादी एवं ग्रामोद्योग प्रदर्शनी, Khadi and gramoudyog exibition

By

Published : Oct 3, 2019, 3:01 PM IST

राजसमंद.जिले में बुधवार को शुरू हुए सात दिवसीय खादी और ग्रामोद्योग प्रदर्शनी में शहरवासी बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे है. प्रदर्शनी के दूसरे दिन भी शहरवासी भारी संख्या में दुकानों पर खरीदारी करने पहुंचे. यह 7 दिवसीय खादी और ग्रामोद्योग प्रदर्शनी महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर लगाई गई है.

खादी प्रदर्शनी में दूसरे दिन भी जोर-शोर से कर रहे हैं शहरवासी खरीदारी

वहीं जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक सहीराम विश्नोई ने बताया कि इस प्रदर्शनी में खादी वस्त्रों, जैसे सूती, रेशमी, खादी ,पोलीवूल, आदि की फुटकर बिक्री पर राज्य सरकार की ओर से 35 प्रतिशत की छूट दी जा रही है. वहीं गहलोत सरकार की ओर से खाद्य वस्तुओं पर 50 प्रतिशत की छूट दी जा रही है.

पढ़ें:8 साल से अनावरण की राह देख रही महात्मा गांधी की प्रतिमा...विवादों की वजह से भोपालगढ़ थाने के मालखाने में है मौजूद

जिसको लेकर शहरवासी भी खरीदारी के लिए दूसरे दिन पुरानी जिला कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे. आपको बता दें कि गहलोत सरकार ने महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर सात दिवसीय खादी प्रदर्शनी का आयोजन सभी जिलों में किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details