राजसमंद. खमनोर के फतेहपुर पंचायत में बाघेरी नाका परियोजना के पास बनास किनारे दो पैंथरों के आपसी संघर्ष में तीन साल की वयस्क मादा पैंथर घायल हो गई. वह कई घंटों तक कुएं में बनी सीढ़ियों पर बैठी रही. वन विभाग की टीम ने जाल कुएं में डाल कर पैंथर को पकड़ा. रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद घायल पेंथर को उदयपुर स्थित बायोलॉजिकल पार्क के पशु चिकित्सालय ले जाया गया. विशेषज्ञों ने पैंथर की रीढ़ की हड्डी में चोट लगाना बताया.
सम्भवतया सुबह दो पैंथरों के बीच हुए आपसी संघर्ष में मादा पैंथर घायल हो गई होगी. मादा पैंथर की रीढ की हड्डी में गंभीर चोट लगी. उसके गले और मुंह पर भी चोट के निशान मिले. चोट लगने के बाद मादा पैंथर चलने में असमर्थ हो गई. काफी देर तक वह बनास नदी के किनारे बने कुएं में बैठी रही. यहां वह कुएं में सीढ़ियों पर बैठी मादा पेंथर को लोगों ने देखा तो वह पानी में कूद कर तैरने लगी.
यह भी पढ़ें- सांसद दीया कुमारी ने की अमेरिका के पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन से मुलाकात